हत्या कर भाग रहे दो मॉब लीचिंग के शिकार एक इलाजरत

सासाराम

सासाराम /अरविंद कुमार सिंह। जिले में सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में पूर्व मुखिया प्रत्यासी सह व्यवसाय की गोली मार कर हत्या तीन अपराधियो ने कर दी।जिसके बाद ग्रामीणों ने उक्त हत्यारो का पीछा कर पकड़ा जिसमे दो की मॉब लीचिंग का शिकार हो गया । एक को पुलिस ने काफी मसक्कत से बचाया ।विजेन्द्र यादव को छह गोली मार कर उक्त हत्यारो ने हत्या की थी।

रोहतास जिले के सूर्यपुरा प्रखण्ड क्षेत्र में बुधवार की बदमाशों ने पूर्व एक्स फौजी शिव बहोर पंचायत पूर्व मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों बदमाश फायरिंग करते हुए बाइक से भागने लगे। पूर्व मुखिया प्रत्याशी को मारे जाने की खबर ग्रामीण को मिली ग्रामीणों के भीड़ ने दौड़ाकर तीनों बदमाशों को घेर लिया।

इसके बाद तीनों की भीड़ ने पिटाई की। भीड़ की पिटाई से 2 की अपराधी की मौत हो गई। तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे नोखा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिसकी पहचान जितौरा थाना के जान टोला निवासी अंजित कुमार के रूप में की गई। यह घटना सुर्यपुरा थाना क्षेत्र के कल्याणी गांव में पीरबहोर पेट्रोल पंप के पास का है।

घटना के दिनारा मलियबाग सड़क को आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर दिनारा के राजद विधायक बिजय मंडल भी पहुचे । उन्होंने घटना की सूचना उप मुख्यमंत्री को देने की बात कही। मौके पर एसपी घटना स्थल पर पहुच कर सड़क जाम खत्म कराने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों उनकी बात सुनने को तैयार नही दिखे।

काफी प्रयास के बाद लगभग लगभग 5 घटे तक सड़क जाम रही । बता दें कि पूर्व एक्स सैनिक विजेंद्र यादव के गांव के बाहर बिक्रमगंज-डुमरांव मुख्य मार्ग पर एक बैठका का निर्माण करा रहे थे। उसी काम को देखने के लिए पहुंचे थे। तभी वहां पहुंचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनको गोली मार दी।

जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अपराधी भागते समय भी फायरिंग कर रहे थे। वे तीन की संख्या में थे। भागने के क्रम में ग्रामीणों ने दो को गोसलडिह गांव के पास पकड़ लिया और पीट-पीट कर मार डाला है, जबकि एक को अधमरा कर दिया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है।

बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने घटना की पुष्टि की है। एसडीपीओ ने बताया कि ग्रामीणों की उग्रता को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप किया हुआ है ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो तथा मामले की जांच कर कार्यवाही किया जाए।

एसपी ने की पूछताछ घायल अंजित कुमार से एसपी ने पूछताछ की किसने भेजा है मारने के लिए। क्यो गोली मारी । कई बातों की पूछताछ की । एसपी बिनीत कुमार ने इस सम्बन्ध में बताया कि अभी जाच चल रही है। जाच के बाद ही कुछ बताया जाएगा ।