मोतिहारी / राजन द्विवेदी। छठ महापर्व के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका पुलिस प्रशासन पूरा ख्याल रख रही है। इसको लेकर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने आज पुलिस सभागार में पुलिस पदाधिकारियों के छठ महापर्व पर समन्वय को लेकर बैठक की।
जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर डीएसपी श्रीराज, आरपीएफ के डीएसपी सहित रक्सौल सहित अन्य अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। एसपी ने निर्देश दिया कि जिले में छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखें।
विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखते हुए सभी प्रमुख सड़कों पर नियमित वाहन जांच की जाएगी। इस जांच के दौरान शराब कारोबारियों और असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रखी जाएगी। सभी रेलवे प्लेटफॉर्म एवं रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया जाएगा।
साथ ही पर्व के अवसर पर ट्रेन से आने जाने वाले यात्रियों को कोई कठिनाई नहीं हो, इसका ध्यान रखने का भी उन्होंने निर्देश दिए। वहीं एसपी ने बताया कि छठ महापर्व के अवसर पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की भी खैर नहीं होगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को अर्थदंड भी देना होगा।