सेंट्रल डेस्क। नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन आज शाम सवा पांच बजे इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर बोगी में लगी भीषण आग।
जिसमें 19 डिब्बों वाली ट्रेन में आग से सबसे पीछे लगे एस-1 कोच में लगी थी और देखते ही देखते अगल-बगल में लगे एसएलआर और एस-2 कोच तक जा पहुंची थी । वहीं भीषण आग से तीनों कोच जलकर राख हो गए थे। वहीं ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई थी।
यात्रियों के अनुसार, आग लगने से पहले कोच में तेज धमाका हुआ जिसके बाद पूरा कोच धुआं धुआं गया। जिससे एस-1 कोच में सवार सैकड़ों यात्रियों की दम घुटने लगी तो वह जान बचाने के लिए ट्रेन के रुकने से पहले ही कूद-फांद कर अपनी जान बचाने में जुट गए।
इधर, ट्रेन के गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए 40 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ रही ट्रेन को प्रेशर लगाकर रुकवा लिया, जिससे तीनों कोच में सवार लगभग पांच सैकड़े यात्रियों की जान बच गई।
आग लगने की सूचना पर आस-पास के गांव कटेखेड़ा, पंचशील, अराजी सराय भूपत के ग्रामीणों के साथ रेलवे समेत जिले के प्रशासनिक, पुलिस, स्वास्थ्य व फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के साथ दमकल गाड़ियों और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के साथ राहत बचाव कार्य शुरू कर घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया।
इसके बावजूद पांच सैकड़ा से अधिक यात्रियों के दो घंटे सांसत में बीते। जागरण टीम ने जब यात्रियों से बात की तो चेहरे पर दहशत दिखाई दी। घटना को बयां करते हुए यात्री जान बचने पर फूट-फूटकर रोने बिलखने लगे