डुमरांवःपुराना भोजपुर में 25 से 27 तक गायत्री महायज्ञ का होगा आयोजन…9 कुुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन को हुआ भूमि पूजन

बक्सर

बक्सर/बीपी। डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के पुराना भोजपुर स्थित मां काली मंदिर मैंदान में आगामी 25 नवम्बर से 27 नवम्बर तक गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। कुल 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर तैयारियां जोरो पर है। अखिल भारतीय गायत्री परिवार के सौजन्य से आयोजित होने वाले गायत्री महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

भूमि पूजन गायत्री परिवार के रामानंद तिवारी एवं तेजनारायण ओझा के नेतृत्व में किया गया। गायत्री परिवार के पुरोहित रामानंद तिवारी ने बताया कि महायज्ञ का आयोजन समाज व परिवार में सुख समृद्धि व शांति की भावना को लेकर किया जाएगा। उन्होनें बताया कि महायज्ञ के दौरान होने वाले हवन से प्रकृति के बीच व्याप्त प्रदूषण दूर होगा। मानव के मनो-मस्तिक के अंदर बैठा मैल दूर होगा।

यज्ञ हवन से वातावरण की शुद्धि होती है। उन्होनें बताया कि महायज्ञ के दौरान ज्ञानी संतों के प्रवचन से नागरिकों का तन-मन साफ होगा। भूमि पूजन के अवसर पर रोहित सिंह, सुधा भारद्वाज, उमेश गुप्ता, सबी भारद्वाज, विमलेश सिंह, दिनेश केशरी, उमा देवी, आशिष गौतम एवं ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।