चंपारण : छठ महापर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर रेलवे संवेदनशील : हेमंत कुमार

पश्चिमी चंपारण
  • सामग्री प्रबंधक ने रेलवे स्टेशन का लिया जायजा, बताया सभी स्टेशनों पर पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति….

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। छठ महापर्व पर रेल से यात्रा करने वाले लोगों के प्रति रेल प्रशासन काफी संवेदनशील है। कहीं पर किसी अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए रेलवे बोर्ड स्तर से लेकर जोनल और मंडल प्रशासन काफी सक्रियता दिखा रहा है। हर प्रोग्राम की मानिटरिंग प्रत्येक स्तर पर 24 घंटे की जा रही है।

हर मंडल में वैसे स्टेशनों को चिन्हित किया गया है जहां छठ के अवसर पर आनेवाले तथा जानेवाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है तथा भारी भीड़ की संभावना है। समस्तीपुर मंडल में सहरसा, दरभंगा, जयनगर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल, बनमंखी और बापूधाम मोतिहारी सहित 22 स्टेशनों को चिन्हित किया गया है। प्रत्येक स्टेशनों पर 8 घंटे के रोस्टर में 20 से 30 नवंबर तक एक अधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे जो भीड़ कट्रोल करने का दायित्व संभालेंगे।

इनके उपर मंडल में नोडल अधिकारी नियुक्त हुए हैं। जोन में भी चीफ रैंक के अधिकारी 24 घंटे मानिटरिंग करेंगे। कहने का तात्पर्य यह कि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में पूरा रेल प्रशासन खड़ा दिखाई देगा हालांकि कोशिश यही है कि कोई अप्रिय घटना ही न हो। आज इसी कडी़ में मोतिहारी स्टेशन का भीड़ प्रबंधन की तैयारी का जायजा लेने तथा प्लानिंग बनाने के लिए प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक हेमंत कुमार मोतीहारी पहुंचे।

उन्होंने स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार, वाणिज्य अधीक्षक अजय कुमार, निरीक्षक, रे सु बल पंकज कुमार, मवानि हरि किशोर भक्ता, मंडल चिकित्सा अधिकारी रीना रंजन , सहायक सामग्री प्रबंधक राजेश मसीह के साथ मैराथन बैठक कर हर पहलू पर गहन विचार विमर्श किये तथा फूल प्रूफ प्लानिंग के निर्देश दिए। जिसमें जहां इस बात की तसदीक़ करनी है कि भीड़ एक जगह इकट्ठा न हो और यात्रियों को समय पर प्लेटफार्म की जानकारी मिले, यत्र तत्र भटकना नहीं पड़े, समय से टिकट आपूर्ति हो खाने पीने की सामग्री के लिए भटकना न पड़े।

ट्रेन में चढ़ने उतरने में कोई परेशानी न हो इसके लिए रेल सुरक्षा बल , जी आर पी, टिकट चेकिंग स्टाफ को विशेष हिदायत दी गयी। स्टेशन अधीक्षक सभी विभागों से समन्वय बनाए रखेगें। किसी भी स्थिति में एक बार जो प्लेटफार्म आबंटित हो गया उसे परिवर्तित नही किया जाएगा। जिला पुलिस से भी समन्वय बनाने तथा सार्वजनिक उद्घोषणा यंत्र से लगातार जानकारी देने, क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूँ बूथ चलाने ज्वलनशील पदार्थ तथा बीड़ी, सिगरेट, धूम्रपान पर रेल परिसर मे पूर्ण रोक लगाने के आदेश को कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।

उन्होंने स्टेशन का सघन निरीक्षण भी किया तथा स्थानीय अधिकारियों के प्लानिंग को भी बहुत गंभीरता से सुना और अपनी सहमति भी जताई। स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य अधीक्षक और निरीक्षक रे सु बल ने उन्हें आश्वासन दिया कि मोतीहारी स्टेशन का प्रशासन हर स्थिति से सफलतापूर्वक निबटने को तैयार है।