मोतिहारी/राजन द्विवेदी। मुंगेर के बाद पूर्वी चंपारण में ड्यूटी पर लापरवाह रहे 32 प्रशिक्षु पीएसआई को एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने निलंबित कर दिया है। इन सभी 100 प्रशिक्षु दारोगा को एसपी ने लोक आस्था के महापर्व छठ में ड्यूटी के लिए विभिन्न थाना में योगदान करने का निर्देश दिया था।
लेकिन इनमें से 32 प्रशिक्षु दारोगा ड्यूटी से गायब मिले। सभी प्रशिक्षु दारोगा को राजगीर प्रशिक्षण केंद्र से छठ ड्यूटी के लिए बुलाया गया था।
मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में कुल 100 पीएसआई ने योगदान किया था। जिन्हें बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। छठ पर्व को लेकर प्रशिक्षण केंद्र से सभी पीएसआई को छठ ड्यूटी के लिए बुलाया गया था और उन्हें विभिन्न थानों में योगदान करने का निर्देश दिया गया था। जिसमें से 32 पीएसआई ने व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए योगदान नहीं दिया। ऐसे में इन पीएसआई को लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है।
- ये हुए हैं निलंबित…
एसपी द्वारा निलंबित किए गए प्रशिक्षु दारोगा में चंदन कुमार, ज्योति कुमारी, सुजाता कुमारी, श्वेतांग रंजन, रंजू कुमारी, कुमारी ज्योति, अभिषेक कुमार उपाध्याय, कन्हैया कुमार,दीपक कुमार, मुन्नी कुमारी, मोहम्मद आरिफ हुसैन, गौतम कुमार,अक्षय कुमार, प्रिया कुमारी प्रथम, नीतीश कुमार, नाजिश आरा, पूजा कुमारी, अंकित कुमार, पूजा कुमारी, नीतू कुमारी, अजीत कुमार, सोनेलाल कुमार, प्रीति कुमारी, अनुराग राज, भीम सिंह, अमित कुमार, अंकुल कुमार, शिखा कुमारी, चंद्र प्रताप, सौरभ कुमार, प्रतिभा रानी पांडेय और खुशबू कुमारी शामिल हैं।