चंपारण : गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाई गई, गौ माता की हुई पूजा

पश्चिमी चंपारण

मोतिहारी/राजन द्विवेदी : गोपाष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से पूर्वी चंपारण के वीर सावरकर नगर रघुनाथपुर तुरकौलिया पूर्वी चंपारण के गौशाला में मनाई गई!

गोपाष्टमी में गौ माता को स्नान आदि कर कर स्वच्छ परिधान से आचछदित कर गले में घंटी बांधकर दोनों सिंगो को सजा कर गौ माता की महिलाएं पूजा अर्चना करती है! यह द्वापर युग से ही पूजा पद्धति होती आ रही है इस पूजा से वंश की वृद्धि होती है एवं घर में सुख शांति और समृद्धि का आगमन होता है कुंवारी कन्या पूजा करती है तो सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है!

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष में गौशाला में पूजा अर्चना बबीता आस्था गुंजन ख्याति पलक प्रमिला योगेश्वर राकेश सक्षम गौरव कविता इत्यादि ने पूजा किया