पूर्णिया:-23 नवंबर(राजेश कुमार झा)आज गुरुवार को जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा धमदाहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड धमदाहा के पंचायत दमैली के उच्च विद्यालय दमैली में और प्रखंड बी कोठी के के नाथपुर पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की गरिमामई उपस्थिति में आयोजित किया गया. जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा उप विकास आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया.
दोनों पंचायत में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में संबंधित विभागीय पदाधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. सर्वप्रथम अपर समाहर्ता श्री के डी प्रौज्ज्वल द्वारा जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं से हुए विकास एवं बदलाव पर प्रकाश डाला गया.उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अभी हाल ही में एक लाख बीस हजार से अधिक शिक्षकों की बहाली की है।
शिक्षित बेरोजगार युवकों को सरकार नौकरी दे रही है.
शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क ,बिजली तथा कृषि एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से युवा वर्ग लाभ प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित कर दूसरे को रोजगार दे रहे हैं.अपर समाहर्ता द्वारा सभी उपस्थित जनता से अनुरोध किया गया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का अवश्य लाभ ले जिससे जीवन स्तर में व्यापक सुधार लाया जा सके.
उप विकास आयुक्त पूर्णिया के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है. जिसका उद्देश्य आम लोगो को विकास के मार्ग से जोड़ना है. सरकार के द्वारा चल रही योजनाएं यथा स्वास्थ्य,शिक्षा, बिजली,एलएसबीए के बारे में बताया गया,शौचालय निर्माण, डबल्यू पी यू निर्माण तथा इसके फायदों के बारे में बताया गया.
उप विकास आयुक्त के द्वारा अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण का समाज तथा देश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास पर होने वाले परिणामों के बारे में जानकारी दी गई.स्कूल से वंचित बच्चो को अचूक रूप से स्कूल भेजने का अनुरोध किया गया. पुलिस अधीक्षक श्री आमीर जावेद ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार हमेशा से साक्षी रहा है सामाजिक क्रांतियों के उसी का एक और क्रांति 2005 में सरकार के द्वारा बच्चियों को साइकिल योजना,पंचायत चुनाव में महिला आरक्षण दे कर,सरकारी नौकरी में महिला आरक्षण दे कर सरकार के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाया गया.
बिहार सरकार द्वारा सरकारी सेवाओं में महिलाओं को 35% आरक्षण देने का काम किया है. पूर्णिया जिले के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क कार्यरत है. पहले महिलाएं अपनी समस्या को लेकर थाने जाने में संकोच करती थी इसी को ध्यान में रखकर महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है जो की महिला सशक्तिकरण का परिणाम है. आगे उन्होंने बताया कि वर्तमान में हो रहे विकास के फलस्वरूप आम लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है तथा अधिकांश वित्तीय लेनदेन का कार्य ऑनलाइन के माध्यम से किया जा रहा है.जिसमें साइबर अपराधी भी सक्रिय हैं.यदि आपके खाते से राशि में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी आती है तो शीघ्र नेशनल साइबर क्राइम नंबर 1930 पर डायल करें.आपका पैसा जालसाजों के पास जाने से रुक जाएगी.इसके लिए जिले में साइबर थाना संचालित है.
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि महिला पुलिस बल सिर्फ नौकरी नहीं कर रही है परंतु वो यह दिखा रही है की सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण किया गया है.आधी आबादी को अपना प्रतिनिधित्व दिखता है. पुलिस अधीक्षक के द्वारा भू समाधान पोर्टल का उपयोग करने तथा थानों में भू विवाद को खत्म करने हेतु लगने वाले बैठकों का उपयोग करने का अनुरोध किया गया.
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि सरकार द्वारा लोगो को शीघ्र सुविधा हेतु किसी भी प्रकार की समस्या आने पर 112 नंबर पर डायल करें वहां 10 मिनट में आपके पास वाहन पहुंच जाएगा सभी थानों में 112 नंबर की वहां मौजूद रहेगी जो सत प्रतिशत काम समय पर करेगी.इसका विस्तार पंचायत स्तरों पर भी किया जा रहा है. उक्त दोनों पंचायत में बेहतर कार्य करने वाली जीविका समूह की दीदियों ने अपने आर्थिक स्थिति में किस प्रकार सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने आजीविका में बेहतर बदलाव लाया है इस अनुभव को जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बताया गया.
कुणाल कुमार,प्रगतिशील किसान,दमैली के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा जैविक खेती किया जाता है तथा ड्रैगन फ्रूट की खेती की जाती है.इनके द्वारा बताया गया कि अच्छे प्रजाति के पौधे लगाने से अच्छी आमदनी होती है. नूर आलम,प्रगतिशील उद्यमी, अमारी कुकरैन के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंर्तगत दस लाख का ऋण लेकर रेडीमेड वस्त्र की फैक्ट्री स्थापित किया गया.अभी आठ लोगो को रोजगार दिया जा रहा है.इससे इनका स्वरोजगार और उद्यमी बनने का सपना पूरा हुआ. दीपक कुमार चौधरी,प्रगतिशील किसान बी कोठी के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा मखाना की खेती किया जा रहा है.जिससे उनके आय में वृद्धि हुई है.
जिला पदाधिकारी द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा गया कि जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का फलाफल देखना तथा इसमें बेहतरी हेतु आपसे सुझाव प्राप्त करना है,यह दो तरफा है. जिला पदाधिकारी द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा गया कि सरकार द्वारा जो भी निर्माण कार्य किया जा रहा है यह आप सभी लोगो को सुविधा देने के लिए है, इसलिए आप सभी को इनका ख्याल रखना चाहिए एवं देखना चाहिए की किसी प्रकार की नुकसान नही होने पाए.
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क,बिजली,स्ट्रीट सोलर लाइट,घर घर से कचड़ा उठाव आदि की सुविधा उपलब्ध कराकर आपके दैनिक जीवन को कैसे और सुविधा पूर्ण बनाया जाय इसका प्रयास किया जा रहा है.सरकार द्वारा इन सभी योजनाओं को लागू कर स्मार्ट विलेज के तरफ बढ़ने का सफल प्रयास किया जा रहा है.बिहार के विभिन्न योजनाओं को अब पूरे देश में लागू किया जा रहा है.यह हम सभी के लिए गर्व की बात है.
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के दिशा में अनेक कार्य किए गए हैं.कोई भी समाज बिना नारी को सम्मान दिए और बीना उसको आगे बढ़ाए आगे नहीं बढ़ सकता है.हमे सिर्फ अपनी बेटियों को ही नही बल्कि बहुओं को भी आगे बढ़ाना है, ताकि वो किसी पर निर्भर ना रहें. जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसानो को सिर्फ आम तरीके से खेती बाड़ी नही करनी चाहिए.उन्हे अपने आय का स्रोत बढाने वाली खेती की तरफ भी ध्यान देना चाहिए.
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हम सभी को आने वाली पीढ़ी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.नई पीढ़ी के हम कैसे बेहतर भविष्य दे सकते हैं इस पर सोचना होगा.एक बेहतरीन युवा पीढ़ी रचने का कार्य हम सभी को इन बच्चो को सही एवं ससमय शिक्षा,उत्कृष्ट स्वस्थ्य सुविधा उपलब्ध कराकर करना होगा. जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हमारा भविष्य छोटे बच्चो में हैं ये हमारा फर्ज है की हम उनकी आंखों में बड़े सपने डाले तथा उनको आगे बढाने के लिए प्रोत्साहित करें.
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया की सभी युवाओं को कृषि आधारित उद्योगों के विकास कर रोजगार सृजन करने और खुद के विकास करने पर ध्यान देना चाहिए.हमे सिर्फ नौकरी चाहने वाला नहीं परंतु नौकरी देने वाला बनाना होगा.जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि हमें नए आइडिया को लेकर आगे आना होगा जिससे हम पूर्णिया और बिहार को आगे बढाने में सहायक होगा. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि आप सभी आगे आए सरकार तथा प्रशासन आपको हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैयार है.
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा अभियान बसेरा के तहत लाभुकों को जमीन बंदोबस्ती का परवाना (अभिलेख) हस्तकत कराया गया और कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उनके मनोबल को बढ़ाया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में स्टॉल लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया और दवा वितरण के साथ-साथ स्वस्थ रहने हेतु जागरूक किया गया किया गया.
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला (भा०प्र०से०) सिविल सर्जन,जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला कल्याण पदाधिकारी,जिला मत्स्य पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी.संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता तथा अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीसीएलआर धमदाहा एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारिगण मौजूद थे.