बक्सर : रामा विचार मंच का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित पटना में 4 दिसम्बर को आयोजित होने वाले संकल्प महासम्मेलन को सफल बनाने की अपील

बक्सर


बक्सर/बीपी। डुमरांव नगर भवन में सोमवार को रामा विचार मंच के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि वैशाली के पूर्व सांसद रामा सिंह, छोटे सिंह एवं हेमंत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस मौके पर अपने संबोधन में पूर्व सांसद ने कहा कि रामा मंच जाति विशेष व किसी पार्टी से जुड़ा विचार मंच नहीं है। उन्होनें आगामी 4 दिसम्बर को पटना स्थित मिलर हाई स्कूल में मंच द्वारा आयोजित होने वाले संकल्प महासम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने को आग्रह भरा अपील की। उन्होनें कहा कि राजनीति में युवाओं की भागीदारी प्रदान कराने को रामा मंच हिमायती है।

उन्होनें कहा कि आगामी 4 दिसम्बर को आयोजित संकल्प महासम्मेलन बिहार के राजनीति की दिशा व दशा तय करेगी। रामा मंच अपने राज्य व देश के महापुरूषों के आदर्शो को आत्मसात कर कामयाबी पाने को वकालत करता है। पटना के महासम्मेलन में रामा मंच गठन के उद्येश्य से अवगत कराया जाएगा। जिला पार्षद सोनू कुमार सिंह के संयोजकत्व में आयोजित सम्मेलन को हेमंत सिंह, छोटे सिंह, डा.आशुतोष कुमार सिंह, बीरेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार सिंह, मनोज सिंह, भोला ओझा एवं सुनील सिंह आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता मुखिया बद्री विशाल सिंह ने की।

संचालन दिनेश सिंह ने किया। इसके पहले सम्मेलन के जिप सदस्य संयोजक सोनू कुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामा सिंह का स्वागत फूलों का माला पहना व अंगबस्त्र,तलवार सहित महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह की कांस्य निर्मित प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही कार्यक्रम मंच पर विराजमान आगत अतिथियों का स्वागत दिनेश सिंह, अनिल सिंह, वीरेन्द्र सिंह नें अंग बस्त्र प्रदान कर किया।