पूर्णिया : मैंने अपने बेटे को तो नहीं पढ़ा सका लेकिन मेरा पोता पढा तो आज उसको नौकरी मिल गई, 72 साल के देवेंद्र बाबू के आंखों में आज खुशी के आंसू बह रहे थे

पूर्णियाँ

पूर्णिया (राजेश कुमार झा) : धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में श्रम संसाधन विभाग द्वारा प्रमंडलीय स्तरीय नियोजन व्यवसायिक मार्गदर्शन मिला का उद्घाटन बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं उप विकास आयुक्त सहिला के संयुक्त में दीप प्रज्वलित कर गया।

मेला को संबोधित करते हुए मंत्री लेसी सिंह ने कहा बिहार सरकार युवा एवं युवतियां को रोजगार उपलब्ध करने के लिए नियंत्रतर प्रयासरत है.प्रमंडलीय स्तरीय पर नियोजन व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जाना है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से धमदाहा अनुमंडल प्रखंड स्तर पर किया गया है.

29 दिसम्बर को के0 नगर प्रखंड में किया जाऐगा जिसमें धमदाहा विधानसभा के अधिक से अधिक युवा युक्तियों को रोजगार मिलेगा.उन्होंने कहा बिहार सरकार पिछले माह एक लाख बाइस हजार लोगों को एक दिन में नियुक्ति पत्र बांटने का कार्य किया जो की एक ऐतिहासिक पहल है। बिहार सरकार युवा पीढ़ियां को प्रतिवर्ष रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है.इसका एक ही उद्देश्य है नया पीढ़ी के भविष्य की चिन्तन व रोजगार उपलब्ध करना है।जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने चनपटिया मॉडल का एक रूप राज्य राष्ट्रीय स्तर पर नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना एक अलग पहचान दिया बिहार के लिए गौरवशाली है. दलित, महादलित परिवार के लोगो को भी रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार का फ्रांस देश के साथ एम आई ओ का वीसी है इसके बावजूद नियोजन मेला में बहुमूल्य समय दिया.

बाहर से आये कंपनियों के प्रतिनिधि से अपील करते हुए कहा नियोजन मेला में अभ्यर्थियों का चयन पूर्णिया जिला में
करेगें.जिला प्रशासन कंम्पनी प्रतिनिधि को सुविधा उपलब्ध कराएगी.चयनित लाभार्थी को नियुक्ति पत्र पुर्णिया में ही देगें। ना कि पटना दिल्ली में चयनित युवा युक्तियों की मान सम्मान एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी का ध्यान रखना होगा.मंत्री श्रीमति सिंह ने कहा यह उपलब्धियां धमदाहा विधानसभा के लोगसे मिला आशीर्वाद से हुआ है।

नियोजक आपके द्वारा उपस्थित है.मैं दिन-रात मेहनत धमदाहा विधान के विकास के लिए करती रहती हुॅ.बिहार सरकार युवा उद्यमी एवं महिला युवा उधमी में धमदाहा विधानसभा के सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार दिलाने का कार्य किया है.मेला में मंत्री डी एम,डीडीसी के ने उपकरण निलेश कुमार,निरंजन कुमार, सरोज कुमार,राकेश कुमार, सुमन सौरभ,मेघा कुमारी,अमृता कुमारी,अनुपम कुमारी, निशा भारती,को उपकरण वितरण किया,निलेश कुमार, निरंजन कुमार को डीजल का उपकरण सरोज कुमार और राकेश कुमार सुमन सौरभ को इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स का उपकरण दिया गया।

मेघा कुमारी, अमिता कुमारी, अनुपम कुमारी, निशा भारती को प्रतियोगिता परीक्षा का कीट दिया। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा बिहार सरकार के सहयोग से प्रमंडल नियोजन व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर मंत्री लेसी सिंह के अनुकम्पा से आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हरियाणा, दिल्ली, मुंबई, गुजरात, गुड़गांव, राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों से आये कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा पुर्णिया के युवा युवतियों का चयन किया जाएगा.

उन्होंने बाहर से आये कंपनियों के प्रतिनिधि से अपील करते हुए कहा चयनित युवा एवं युवतियों की मान सम्मान एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अवगत काराया. उन्होंने कहा कि पूरे जिला में 8 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। दो दिनों का नियोजन मेल में जमा हुए आवेदनों का कंम्पनी के द्वारा जिला में चयन कर नियुक्ती पत्र देगी। जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार शर्मा, नियोजन निदेशक भरत राम ने कहा प्रमंडल स्तर से प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर नियोजन व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन बिहार सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लसी सिंह के असीम कृपा के बदौलत आज धमदाहा अनुमंडल प्रखंड के लोगों अवसर प्राप्त हुआ है एक ऐतिहासिक पहल है.

इसमें भारत के विभिन्न राज्यों से आए 36 कंपनियों की प्रतिनिधि भाग लिए हैं जिसमें सभी कंम्पनी के अलग स्टॉल लगाया गया है सभी स्टॉल पर उनके प्रतिनिधि अपने कंपनी की रिक्तियां के हिसाब से आवेदन लिया जा रहा है इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई त्रुटियां किसी भी संबंधित कोई भी जानकारी की जरूरत हो तो मेला उपस्थित अधिकारी से पूर्ण जानकारी ले सकते हैं.

उद्घाटन के बाद मंत्री लेसी सिंह जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार,उप विकास आयुक्त सहिला ने मेला में लगे सभी काउंटर का बारी बारी से निरीक्षण किया मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक संदीप गोल्डी पंचायती राज पदाधिकारी चंदन कुमार के अलावा स्वास्थ्य विभाग के दो-दो एंबुलेंस प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर बागेश्वर कुमार के नेतृत्व में टीम मौजूद थे।