कोटवा / संजय दुबे। प्रखण्ड अंतर्गत ऐतिहासिक पंचायत जसौली पट्टी में पूर्व जिला परिषद सदस्य इंद्रासनी देवी के पुत्र सन्तोष कुमार चौधरी जो दिल्ली में पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर पद पर कार्यरत है पर्यावरण संरक्षण का एक अनोखा संदेश दिया है। वे अपनी शादी के रश्म शुरू होने से पहले फलदार आम एवं महुआ का पौधा लगाया फिर शुरू किया मेंहदी और हल्दी रश्म।
संतोष कुमार चौधरी ने कहा की शादी में प्रकृति की पूजा संस्कृति में शामिल हैं।पौधा लगाने, जल की सफाई करने, भूमि पूजन करने,माई, ब्रह्म की पूजा करने, आम महुआ के विवाह आदि रश्म को पूरा करने के बाद शादी या कोई मांगलिक कार्य प्रारंभ करते है।युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि शादी,जन्मदिन, मांगलिक कार्यों के पूर्व एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।
उन्होंने कहा पर्यावरण बचेगा तो जीवन बचेगा।यह कार्य अपने ग्रामीण गांधीवादी, पर्यावरणविद विनय कुमार के प्रेरणा से अपने पिता रामश्रेष्ठ बैठा, शिक्षक माता इंद्रासनी देवी, भाई अशोक कुमार चौधरी के सहयोग से इस कार्य को पूर्ण किया है।साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी की जबाबदेही है कि लुप्त हो रहे इस परंपरा को आगे बढ़ाए ताकि जीवन सुरक्षित रहे।