— शहर से चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा, तीन की हुई गिरफ्तारी, चोरी का सामान एवं कैश बरामद
Biharsharif/Avinash pandey: बिहारशरीफ शहर में निरंतर बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की पुलिस की मुहिम रंग लाने लगी है। शहर के लहेरी थाने की पुलिस की सजकता अपराधियों के लिए चिंता का सबक बन गया है। गुरुवार की देर रात्रि रात्रि गश्ती पर रहे इंस्पेक्टर सह लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने थाना क्षेत्र के रांची रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड के पास से तीन संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की।
प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट हो गया कि तीनों व्यक्ति रांची रोड स्थित दुकानों का ताला तोड़कर कीमती सामान की चोरी करते हैं। शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने पत्रकारों को बताया कि तीनों से गहनता पूर्वक पूछताछ के दौरान लहेरी थाना में पूर्व में घटी चोरी की घटनाओं का भी सफल उद्वेदन किया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी चोरी के समान को बिहार शरीफ शहर के खंदक पर स्थित विक्की यादव के कबड़खाने मे बेच दिया करते थे, जहां लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार की अगुवाई में गठित टीम द्वारा उक्त कारखाने में छापेमारी की गई तो वहां से दो पीस बैरिंग, एक मोट,र पांच टाइपिंग कवर, 14 पीस पिस्टन एवं चोरी का एक बैट्री बरामद किया गया।
अपराधियों के पास से पुलिस ने 3 हजार नकद भी बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त में लहेरी थाना क्षेत्र के रांची रोड सरकारी बस स्टैंड निवासी गुड्डू डोम का पुत्र समीर डोम, लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बस स्टैंड निवासी कारू डोम का पुत्र गोलू डोम एवं लहेरी थाना क्षेत्र के अजंता सिनेमा पीछे का रहने वाला झुन्नू डोम का बेटा कारी डोम शामिल है।
एसडीपीओ ने बताया कि इसके अलावा हाल के दिनों में घटी चोर की घटनाओं में संलिपित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया है। निकट भविष्य में तमाम अपराधों का उद्वेदन कर लिया जाएगा। इस छापेमारी में लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अलावे लहेरी थाने के पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार तमाम, सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार एवं थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।