चंपारण : इंटरलाकिंग कार्य को लेकर अब 9 से कई ट्रेनों के परिचालन स्टेशन का होगा बदलाव

पटना

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। बापूधाम मोतीहारी स्टेशन पर प्रस्तावित नन ईंटरलाक्ड कार्य 5 दिसंबर के बजाय अब 8 दिसम्बर से आरम्भ होने जा रहा है। इसलिए यात्री गाडियों के परिचालन में भी पूर्व का जो बदलाव प्रकाशित हुआ था उसमें संशोधन कर दिया गया है।

अब 9 दिसम्बर को 05258 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर पैसे़जर सेमरा तक ही आएगी और 05259 पैसन्जर मुजफ्फरपुर के बजाय सेमरा से खुलेगी। 05507 रक्सौल – मेहसी सवारी गाड़ी सेमरा तक ही 9 दिसम्बर को आएगी और 05508 मेहसी के बजाय सेमरा से ही रक्सौल जाएगी। 15655 पाटलिपुत्र से बापूधाम मोतीहारी ईंटर सिटी 10 से 15 दिसम्बर तक चकिया तक ही आएगी

और 15656 बापूधाम मोतीहारी के बजाय चकिया से ही 11 से 16 दिसम्बर तक चलेगी। 14010 जो आनंद विहार से मोतीहारी आती है। वह 10 तथा 12 दिसम्बर को सगौली तक ही आएगी और 14009 सगौली से ही खुलेगा। दिनांक 10 से 16 दिसम्बर तक

05258,05259,05507,05508,05257,05261,05260,05262,05287,05288 सवारी गाड़ी 15215 केवल 14 एवं 15216 13,14 दिसम्बर को रद्द रहेगा। कुछ मेल एक्स्प्रेस गाडियों का रुट परिवर्तन किया गया है। इनमें 12212 गरीब रथ, 12537 मुजफ्फरपुर प्रयागराज मडुवाडीह एक्स्प्रेस, 12538 प्रयागराज मुजफ्फरपुर एक्स्प्रेस 13 दिसम्बर कोभाया सीतामढ़ी , 12557 एवं 12558 सप्त क्रांति एक्स्प्रेस 13 से 15 दिसम्बर तक भाया सीतामढ़ी चलेगी।

13021 मिथिला एक्स्प्रेस हावड़ा से13 को और 13022 रक्सौल से 13 से 15 दिसम्बर तक भाया सीतामढ़ी 15052 पूर्वांचल एक्स्प्रेस 14 को 15705 हमसफ़र एक्स्प्रेस 14 को 15211 जननायक एक्स्प्रेस 13 को 15212 ,12 दिसम्बर को अपने स्टार्टिंग प्वाइंट से चलने वाली भाया सीतामढ़ी चलेगी। 19038 अवध 13 से15 दिसम्बर और 19037, 12 दिसम्बर को जो अपने स्टार्टिंग प्वाइंट से चलेगी भाया सीतामढ़ी चलेगी।

जननायक एक्स्प्रेस को छोड़कर बाक़ी सारी गाडियां सीतामढ़ी रक्सौल सगौली होते हुए जाऐगी। 13 दिसम्बर को गौहाटी से चलने वाली अमरनाथ एक्स्प्रेस भाया छपरा जाएगी। उम्मीद है 16 दिसम्बर से इस रुट पर गाडियों का परिचालन समय से हो सकेगा।