मोतिहारी / राजन द्विवेदी। बिहार को सभी राजनीतिक दलों की सरकारों ने देश का सबसे गरीब अशिक्षित, पिछड़ा और बेरोजगारी वाला राज्य बना दिया है। प्रशांत किशोर का नेतृत्व और उनका जन सुराज ही बिहार को विकसित राज्य बनाने में सक्षम है।
उक्त बातें आज यहां जारी एक बयान में जदयू से नाता तोड़कर प्रशांत किशोर के समक्ष जन सुराज की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जारी एक बयान में जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित गिरी ने कही है। वे आज जदयू के सभी पदों से इस्तीफा देकर जन सुराज के संस्थापक सदस्य बन गये है।
उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता मजबूत राजनीतिक विकल्प की तलाश कर रही थी। जन सुराज अब ताकतवर विकल्प बन गया है बिहारियों को प्रशांत किशोर जैसा विद्वान और विवेकशील नेतृत्व मिल गया है।
उन्होंने कहा है कि अब वे जिले में घूम – घूम कर जो जन सुराज संगठन को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभायेंगे। ज्ञात हो कि श्री गिरी दो बार तथा उनकी मां एक बार यानी तीन बार हरसिद्धि प्रखण्ड से जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुए हैं।