मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। मोतिहारी की चिर-परिचित मांगों में एक रेलवे वाशिंग पिट का सटे जिवधारा में होने जा रहा है। जिसको लेकर आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सांसद सह रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह ने जिवधारा में रेलवे वाशिंग पिट का विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिलान्यास समारोह पूर्वक किया।
इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक प्रमोद कुमार, विधायक श्यामबाबू प्रसाद, कृष्ण नंदन पासवान, पूर्व मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सहनी, उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, रेल मंडल के डीआरएम सहित कई रेलवे पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं इसके पूर्व डीआरएम ने रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन सह सांसद राधामोहन सिंह को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया।
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए चेयरमैन श्री सिंह ने कहा कि मोतिहारी से चलने वाली लंबी दूरी की दो ट्रेनों को वाशिंग पिट के अभाव में दूसरे स्टेशनों पर भेजना पड़ता है। लेकिन अब यहां आज वाशिंग पिट के शिलान्यास हो जाने के साथ उसके निर्माण कार्य कल से शुरू हो जाएगा। वाशिंग पिट निर्माण करने में करीब 49 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वाशिंग पिट निर्माण के बाद मोतिहारी से और भी ट्रेनों का सीधा परिचालन शुरू होगा।