अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान की स्कॉट गाड़ी दुर्घटना में रोहतास पुलिस की चालक होम गार्ड की मौत चार घायल

सासाराम

सासाराम / अरविंद कुमार सिंह। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के एस्कॉर्ट में कर रही गाड़ी के दुर्घटना ग्रास्त होने से एक कि मौत हो गई चार घायल हो गए। यह रोहतास पुलिस की गाड़ी दुर्घटना चालक होमगार्ड जवान की मौत इलाज के दौरान हो गई एवं अन्य चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

घटना सोमवार रात देर रात की है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कोचस थाना क्षेत्र के एन एच 30 में रूपी बांध गांव के समीप एस्कार्ट वाहन पलट गया। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जामा खान कैमूर से पटना लौट रहे थे इसी क्रम में यह घटना घटी।

मृतक होमगार्ड का जवान चालक जमालुद्दीन खान उम्र 50 साल पिता ताजुद्दीन खान नोखा थाना के मेयारी बाजार गाव निवासी बताया जाता है ।जबकि उसके साथ चल रहे पुलिस के जवान रमेश कुमार, मनोज कुमार, अर्चना कुमारी व रानी कुमारी घायल अवस्था में सीएचसी से सदर अस्पताल रेफर हो गई हैं।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी रोहतास विनीत कुमार ने बताया कि कोचस क्षेत्र में में रोहतास पुलिस लाइन की एस्कार्ट गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है, जिसमें 1 होम गार्ड चालक की मृत्यु हुई है। 4 पुलिस कर्मी इलाजरत् है और खतरे से बाहर हैं।

घायल पुलिस कर्मियों को में प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है। मृतक के दो पुत्र है। मृतक जमालुद्दीन के दो पुत्र है जो डेहरी में पढ़ाई करते है।इस घटना से परिवार पर दुखा का पहाड़ टूट पड़ा । पत्नी नूर जहा का रो रो कर बुरा हाल है।