डेस्क। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आंध्र प्रदेश स्थित प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जा रहे हैं। उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद है। आपको बता दे की 9 दिसंबर को वे तिरुपति जाएंगे।
देशभर में सनातन पर छड़ी बहस के बीच लालू परिवार के तिरुपति दौरे को सियासी नजरिये से भी देखा जा रहा हैं। बता दे की 9 दिसंबर को तेजस्वी यादव की शादी की सालगिरह है। इसके लिए वे आज 8 दिसंबर दिन शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे।
जहां पर वह विशेष विमान के द्वारा तिरुपति जाएंगे। वही तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के तिरुपति बालाजी जाने को राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है। लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी, बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, छोटे बेटे तेजस्वी यादव एवं बहू राजश्री के साथ पटना एयरपोर्ट पहुंचे जहाँ से वे विशेष विमान के द्वारा तिरुपति के लिए रवाना हुए।
वहीं पटना एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने तेजस्वी यादव से नवाब मलिक पर लगे आरोपों पर सवाल किया तो तेजस्वी यादव ने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार किया और कहा कि अभी तो हम तिरुपति जा रहे हैं वहां से आकर ही इसका जवाब देंगे।