पूर्णिया : पाकिस्तान में बैठा हुआ आका नेपाल के जरिये पूरे सीमांचल में फैला रहा था अपना जाल,पूर्णिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन भारतीय एजेंटों ने खोली पोल… दिल्ली और यूपी में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिये अपने नेटवर्क के जरिये भेज रहे थे करोड़ों रुपये…भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के उड़े होश…अलर्ट मूड में NIA और आईबी…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-09 दिसम्बर(राजेश कुमार झा)पूर्णिया पुलिस द्वारा पाकिस्तान के इशारे बिहार के सीमांचल में काम कर रहे तीन भारतीय एजेंटों की गिरफ्तारी ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए.बताते चलें कि पूर्णिया पुलिस के पास एक आदमी ने अपने मोबाइल खोने का मामला दर्ज किया.पूर्णिया पुलिस की टेक्निकल टीम ने उस खोए हुए मोबाइल के साथ मो0 साकिम पिता मो0 रहमान जिला अररिया, सुशील कुमार,पिता महादेव प्रसाद साह,जिला अररिया एवं मो0 शाहनवाज आलम,पिता मो0 इनामुल हक,जिला अररिया को गिरफ्तार किया.

पूर्णिया पुलिस ने जब तीनो गिरफ्तार युवक से पूछताछ की तो तीनो ने पूर्णिया पुलिस के सामने बड़े ही चौंकाने वाले खुलासे किए.गिरफ्तार तीनों अपराधी ने बताया कि हमलोग सीमांचल से नेपाल में लाकर मटर का बिजनेस करते है.इसी क्रम में नेपाल का एक एजेंट ने इन तीनो का संपर्क पाकिस्तान में बैठे एक हैंडलर से करवाया.

जो नेपाल के इस एजेंट के बैंक खाते में पाकिस्तान से रुपये भेजता था.उसके बाद नेपाल का ये एजेंट बिहार के सीमांचल में काम करे तीनो मटर व्यवसायी को यूपीआई के जरिये इनके अकाउंट्स में भेजता था.जिनके बदले 5 प्रतिशत कमीशन इन तीनो भारतीय एजेंटों को मिलता था. उसके बाद ये तीनो भारतीय एजेंट दिल्ली और यूपी के फैजाबाद में सारे रुपये को भेजता था.

पूर्णिया पुलिस ने जब इन तीनो के बैंक डिटेल्स निकाले तो पता चला कि सिर्फ एक डेबिट कार्ड से तकरीबन 40 से 50 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है. गिरफ्तार तीनो अपराधियों ने बताया कि हमलोगों के जैसे तकरीबन 25 ग्रुप है जो ये सब काम कर रही है.पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने बताया कि ये एक बहुत बड़ा रैकेट है.हमलोग इस मामले की पूरी तहकीकात शुरू कर दिये है.

पूर्णिया पुलिस अभी ये पता कर रही है कि पाकिस्तान में बैठे इनके हैंडलर का संपर्क इन तीनों को कैसे हुआ.ये सभी रुपये दिल्ली और फैजाबाद में किनके बैंक खाते में भेज रहे थे और क्यों भेज रहे थे. फिलहाल सभी मामलों की जांच चल रही है.