पूर्णिया:-10 दिसम्बर(राजेश कुमार झा)पूर्णिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन भारतीय पाकिस्तानी एजेंटों की कुंडली खंगालने में जुटी पूर्णिया साइबर पुलिस को कई बड़े चौंकाने वाली बात का पता चला है.परत दर परत कई और बड़े खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्णिया साइबर पुलिस को सीमांचल में काम कर रहे 12 भारतीय/पाकिस्तानी एजेंटों की जानकारी मिली है.साइबर पुलिस नक्सलबाड़ी के कनेक्शन की भी जांच में जुट गई है.
फिलहाल साइबर पुलिस 17 बैंक अकाउंट्स की कुंडली खंगालने में जुट चुकी है.मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक तीन करोड़ से अधिक की राशि यूपी के फैजाबाद और दिल्ली के विभिन्न बैंक अकाउंट्स में भेजा जा चुका है.साइबर पुलिस फिलहाल ये पता करने में जुट गई है कि गिरफ्तार तीनों भारतीय/पाकिस्तानी एजेंटों ने दिल्ली और फैजाबाद में किनके बैंक अकाउंट्स में रुपये भेजे है.
साइबर पुलिस पूरी जन्मकुंडली खंगालने में जुट चुकी है.बताते चलें कि सीमांचल के पूर्णिया जिले से तीनों भारतीय/पाकिस्तानी एजेंटों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार तीनो भारतीय/पाकिस्तानी एजेंटो को 72 घण्टे के लिये रिमांड में लेगी पूर्णिया साइबर पुलिस. उम्मीद है कि कई बड़े एवं चौंकाने वाले खुलासे हो सकते है.