पूर्णिया (राजेश कुमार झा) : एक कहावत है कि लोभी के गावँ में ठग भूखा नहीं मरता.इस कहावत को चरितार्थ करता है डगरुआ थानाक्षेत्र का एक ताजा मामला. बताते चलें कि बीते दिन डगरुआ थाने में 20 लाख रुपये ठगी का एक मामला दर्ज हुआ.
थानाध्यक्ष जीवेश ठाकुर ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए अविलंब कारवाई करते हुए टेक्निकल सेल की मदद से तीन कुख्यात शातिर ठग को ठगे हुए 6 लाख रुपयों के साथ कटिहार से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार शातिर ठग ने पुलिस को बताया कि हमलोग पहले छोटी-मोटी रकम को डबल कर लोगों को अपना हुनर दिखाते हुए उसे अपने जाल में फँसाते है.
जब लोग पूरी तरह मेरे बुने हुए जाल में फंस जाते थे तब हमलोग अपनी चाल चलना शुरू करते है. जानकारी के मुताबिक इन लोगों का एक गिरोह है,जो पूरे सीमांचल में घूमते रहते है.इस गिरोह को इस बात की पूरी जानकारी रहती है कि किस गावँ में कितना रुपया आया है.
इस गिरोह के लोग पहले जगह की रेकी करते है.रेकी कर वहां की पूरी जानकारी लेते है.उसके बाद उस गावँ में कई लोगों की छोटी-मोटी रकम को डबल कर अपना जाल फैलाते है.उसके बाद आसपास के लोग उनके फैलाये जाल में फंस जाते है और वो गिरोह नोट को डबल करने के चक्कर में लोगों का नोट लेकर रफ्फूचक्कर हो जाते है.