पूर्णिया : नेपाल के रास्ते बिहार में तैनात पाकिस्तानी हैण्डलरों के तीन भारतीय एजेंटों द्वारा सीमांचल से यूपी के फैजाबाद में तकरीबन 100 करोड़ से अधिक की फंडिंग मामले में ATS एवं IB की टीम पहुंची

पूर्णियाँ


पूर्णिया (राजेश कुमार झा) : पाकिस्तानी हैण्डलरों द्वारा नेपाल के रास्ते बिहार के सीमांचल में पाकिस्तान के लिये काम कर रहे तीन भारतीय एजेंट के जरिये यूपी के फैजाबाद में तकरीबन 100 करोड़ से अधिक रुपया म्युल एकाउंट में भेजने के मामले आज ATS एवं IB की टीम पूछताछ करेगी.

हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर किसी ने भी पुष्टि नहीं कि है.लेकिन सूत्रों की माने तो बिहार के सीमांचल से तकरीबन 100 करोड़ से अधिक की रकम यूपी के फैजाबाद में विभिन्न बैंक अकाउंट्स में जाना,कई तरह के सवाल खड़े करता है.जबकि 21 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिये माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्री भी अयोध्या पहुंच रहे है.

देश की सुरक्षा एजेंसियों ने इसे काफी गम्भीरता से लेते हुए,अपना काम शुरू कर चुकी है.बताते चलें कि पूर्णिया सेंट्रल जेल में बंद अररिया के तीन साइबर अपराधी को पाकिस्तानी हैण्डलरों की मदद मामले में हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है. उन तीनों की सुरक्षा ऐसी की उनके सेल के आसपास परिंदा भी पर नहीं मार सकता है.तीनो 24 घण्टे सुरक्षा कर्मियों की निगाहों में है.उनका खाना से लेकर सभी कुछ बहुत ही अलग रखा गया है.

बताते चलें कि ये तीनो एजेंट पिछले दो सालों से पाकिस्तानी हैण्डलरों के सम्पर्क में रहकर रुपये की फंडिंग का काम कर रहा है.इसके बदले इसे 5 प्रतिशत कमीशन के अलावे अलग से भी 15 प्रतिशत देने की बात सामने आ रही है.हालांकि अभी आधिकारिक तौर पे इस बात की पुष्टि नहीं हो रही है. लेकिन जिस तरह इन तीनो का ठाट-बाट देख कर लग रहा है, उससे इनकार भी नहीं किया जा सकता है.

बताते चलें कि दो साल पहले जिसके घर मे एक साइकिल हुआ करती थी,आज उनके घरों में तीन-तीन महंगी कारें लगी रहती है.इन तीनो को कहीं भी जाना होता था तो अपने साथ चार-चार गनमैन बाउंसर लेकर चलते थे.आखिर विगत दो सालों में इन तीनों के पास इतना रुपया कहाँ और किस रास्ते से आया.फिलहाल पुलिस अभी कई और खुलासे कर सकती है.