पूर्णिया : सात घण्टे की लंबी पूछताछ के बाद ATS को नहीं मिला टेरर फंडिंग का कोई लिंक, साइबर सेल के जिम्मे आगे की कारवाई… पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ


पूर्णिया (राजेश कुमार झा) : पाकिस्तानी हैण्डलरों ने नेपाल के जरिये भारतीय एजेंटों के द्वारा करोड़ों रुपयों की फंडिंग मामले में पटना से आई एटीएस की टीम ने पूर्णिया में साइबर पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन कुख्यात साइबर अपराधियों से सात घण्टे तक कड़ी पूछताछ की.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एटीएस की पूछताछ में एटीएस को कहीं से भी टेरर फंडिंग का कोई लिंक नहीं मिला. अब पूरे मामले को पूर्णिया पुलिस की साइबर सेल ही देखेगी.लेकिन सवाल ये उठता है कि पिछले दो वर्षों से दिल्ली, फैजाबाद एवं उड़ीसा में पाकिस्तानी हैण्डलरों द्वारा नेपाल के जरिये बिहार के सीमांचल में क्यों और किसे इतने रूपयों की फंडिंग की जा रही थी.

इसके पीछे इन लोगों की क्या मंशा है.फिलहाल पूर्णिया के साइबर सेल को ये जिम्मा दिया गया है कि जल्द से जल्द पूरे मामलों का खुलासा करें.