नीतीश कुमार के पास कहीं कोई वोट बैंक नहीं बचा है- गिरिराज सिंह

पटना

नितिन कुमार। केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के पास कहीं कोई वोट बैंक नहीं बचा है। वाराणसी में उनके पास लोग जुड़ते ही नहीं तो फिर ऐसे हालात में उन्होंने अपनी रैली रद्द नहीं की होती तो और क्या किए होते। यह चले हैं घोड़ा के साथ मेंढक बनकर नाल टुकवाने के लिए।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसके अलावा अदानी के बिहार में उद्योग लगाए जाने की तारीफ राजद और नीतीश कुमार के तरफ से किए जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि -राहुल गांधी और इंडी गठबंधन का यह बचकाना हरकत है। राजस्थान में जब अशोक गहलोत की सरकार थी तो अदानी ने 60 हजार करोड़ से अधिक का उद्योग लगाया गया था।

बघेल जब छत्तीसगढ़ में सरकार चला रहे थे तो वहां भी अडानी की कंपनी ने निवेश किया था। इनके पास मोदी के खिलाफ बोलने के लिए कुछ तो है नहीं बस अदानी को लेकर या इधर-उधर की बातों को लेकर झूठ फोर्स की बातें करते रहते हैं।

जबकि,विपक्षी गठबंधन की बैठक को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि बैठक में क्या लेना देना है। हिस्सेदारी के लिए बैठक कर रहे हैं यह लोग कभी देश के लिए बैठक नहीं करते हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी से यह लोग लड़ कर देख चुके हैं क्या हाल हुआ।

ये लोग राज्यों में तो अकेले अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं और देश को झांसा दे रहे हैं कि हम एक है। उधर, संसद की सुरक्षा में सेंधमारी को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि पर्दा खुलेगा और सब सामने आ जाएगा। किसान आंदोलन हुआ तो टूल किट का पर्दाफाश हुआ आगे भी इनके टूलकिट का पर्दाफाश होगा।