बिना टिकट यात्रा पर लगाम हेतु जारी है अभियान

सासाराम

आरा-सासाराम रेलखंड में हुई मजिस्ट्रेट चेकिंग

गढ़ नोखा में बस रेड कर चला टिकट जांच अभियान

अरविंद। पूर्व मध्य रेल का पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है। इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध डीडीयू मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनतापूर्वक कराया जा रहा है।

सघन टिकट चेकिंग अभियान जारी रखते हुए आज दिनांक 15.12.2023, शुक्रवार को आरा-सासाराम रेलखंड में मजिस्ट्रेट चेकिंग की गई। सासाराम जंक्शन पर किलाबंदी कर मजिस्ट्रेट चेकिंग किया गया। मंडल के गढ़ नोखा स्टेशन पर टिकट चेकिंग दल द्वारा बस रेड कर सघन टिकट चेकिंग की गई। आज के अभियान के दौरान टिकट चेकिंग दस्ते द्वारा स्टेशन पर प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, प्रवेश द्वार आदि सहित आने वाली ट्रेनों में सघन टिकट जांच की गई।

आज के इस टिकट जांच अभियान के दौरान अंतिम सूचना तक लगभग 214 यात्री बिना टिकट / अनियमित टिकट वाले पाये गये जिनसे नियमानुसार जुर्माने के तौर पर लगभग 81475/- रुपये राजस्व अर्जित किया गया ।

इस टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप स्टेशन के टिकट काउंटरो पर बढ़ी हुई भीड़ देखी गयी और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हुए। इस टिकट जांच अभियान में मंडल के वाणिज्य विभाग, आरपीएफ एवं जीआरपी के कर्मी शामिल रहे।

इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।