विक्रांत/ बक्सर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के परिसर में आयोजित अन्तर महाविद्यालय खेल-कूद एवं सांस्कृतिक समागम 2023 का आज शानदार समापन हो गया | नौ महाविद्यालयों की टीमों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखी गयी | नौ महाविद्यालयों से 10 टीम की कुल प्रतिभागियों की संख्या 394 था जिसमें 149 छात्राएं तथा 245 छात्रों की भागीदारी रही ।
इसके बावजूद खेल भावना की कोई कमी नहीं रही | गौरतलब है कि इतने बड़े स्तर पर इस वार्षिक आयोजन सफल आयोजन किया गया | यहाँ से गोल्ड मैडल प्राप्त खिलाडी भारतीय कृषि अनुसन्धान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेलों में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे |
सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पैरों की थिरकन नें ठण्ड की ठिठुरन को किया कम…
खेल प्रतियोगिताएं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की छंटा से सबौर परिसर पूरी तरह सराबोर हो गया | प्रतिभागियों की पैरों की थिरकन ने ठण्ड की ठिठुरन को कम कर दिया |सांस्कृतिक प्रतियोगिता में लोक नृत्यों जैसे कजरी, ठुमरी, जट-जटिन और झिझिया से मंच सजा वहीँ फ़िल्मी और क्लासिकल नृत्यों की भी धूम रही | एकांकी नाटक से प्रतिभागियों ने मन मोहा तो वहीँ लघु नाटिका के अंतर्गत बीएसी के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता आन्दोलन में तिलका मांझी के योगदानों का मंचन कर लोगों का मन मोह लिया |
बीएसी (स्नातकोत्तर) रहा चैम्पियन :
अंतिम चैंपियनशिप में प्रथम स्थान बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातकोत्तर) कुल 71 अंको (08 स्वर्ण, 7 रजत एवं 05 कांस्य पदक) के साथ चैम्पियन महाविद्यालय रहा । दुसरे स्थान पर 60 अंकों (6 स्वर्ण, 8 रजत एवं 03 कांस्य पदक) के साथ वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमरॉव (बक्सर), तीसरे स्थान पर 42 अंकों (05 स्वर्ण, 03 रजत एवं 04 कांस्य पदक) के साथ बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातक) विजेता रहे। विश्वविद्यालय के सबसे तेज धावक एवं धाविका सुधांशु राज वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमरॉव (बक्सर) एवं लड़कियों में सुप्रिया कुमारी, बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातक छात्रा) रही ।
उच्ची और लम्बी कूद सुप्रिया ने मारी बाजी लड़कों में संदीप भी रहे प्रथम :
उच्ची कूद में लड़की समूह से सुप्रिया कुमारी, बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातक छात्रा), नेहा रानी शाक्या एवं सोनाक्षी राज क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय, एवं तृतीय स्थान पर रही, लड़को में संदीप कुमार बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातकोत्तर) ऋषिकेश कुमार सिंह, बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातकोत्तर) अंकित सिंह भोला पासवान शास्त्री कृषि कॉलेज पूर्णिया क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे ।
लम्बी कूद में लड़की समूह से सुप्रिया कुमारी बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातक छात्रा), कौशिकी सिंह डॉ० कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज, प्रिया भारती उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय, क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय, एवं तृतीय स्थान पर रही, लड़को में संदीप कुमार कुमारी बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातक छात्र), गोल्डन कुमार, कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय आरा तथा रौशन कुमार उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय, क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे।
गोला फेंक में आरती और गोपाल रहे चैम्पियन..
गोला फेंक में लड़की से आरती कुमारी डॉ० कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज, निशु प्रिया बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातकोत्तर), रिया राज भोला पासवान शास्त्री कृषि कॉलेज पूर्णिया क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय, एवं तृतीय स्थान पर रही, वही लड़को में गोपाल कुमार बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातकोत्तर) सुधांशु राज वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमरॉव (बक्सर), यशवंत कुमार, वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमरॉव (बक्सर) क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे।
चक्का फेंक में मोनीका और सुमन प्रथम :
चक्का फेंक में लड़की से मोनीका कुमारी मंडन भारती कृषि कॉलेज, सहरसा, भव्या बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातकोत्तर), निशु प्रिया बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातकोत्तर), क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय, एवं तृतीय स्थान पर रही। वही लड़को में सुमन कुमार बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातकोत्तर) सुधांशु राज वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमरॉव (बक्सर), रवि शंकर बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातक छात्र), क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे।
भाला फेंक में निशु और प्रताप रहे विजेता :
भाला फेंक में लड़की से निशु प्रिया बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातकोत्तर), श्रेया सिंह बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातकोत्तर), कनिका झा वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमरॉव (बक्सर) क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय, एवं तृतीय स्थान पर रही। लडको में सुधांशु राज वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमरॉव (बक्सर), मदन मोहन बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातक) दिपक चौधरी बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातकोत्तर) क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे।
दौड़ में नविन और अंकिता श्रेष्ठ धावक :
1500 मीटर दौड़ में लड़को में नवीन कुमार, वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमरॉव (बक्सर) प्रताप कुमार, कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय आरा, ऋषिकेश कुमार सिंह, बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातकोत्तर) क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे।
800 मीटर दौड़ में लड़की से अंकिता कृषि जैव प्रौधोगिकी महाविद्यालय, सबौर, प्रिया उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय, प्रीति कुमारी वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमरॉव (बक्सर) क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय, एवं तृतीय स्थान पर रही, लडको में नवीन कुमार, वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमराँव (बक्सर) नुनु कुमार वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमराँव, उमेश रॉय बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातक) क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे।
100 मीटर दौड़ में लड़की से रूपरेखा वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमरॉव, रूबी कुमारी डॉ० कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज, श्रेया प्रगती उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय, क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय, एवं तृतीय स्थान पर रही, लडको में गोपाल कुमार बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातकोत्तर), जयंत पतवारी डॉ० कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज, कमलेश राम बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातकोत्तर) क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे।
200 मीटर दौड़ में लड़की से रूबी कुमारी डॉ० कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज, रूप रेखा वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमराँव, रूबी कुमारी बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातकोत्तर), क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय, एवं तृतीय स्थान पर रही, लडको में रोहन कुमार उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय, नुनु कुमार वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमराँव, निलेश कुमार भोला पासवान शास्त्री कृषि कॉलेज पूर्णिया, क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे।
400 मीटर दौड़ में लड़की से प्रिया भारती उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय, प्रीति कुमारी वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमराँव, सुमेधा प्रियदर्शी बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातक) क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय, एवं तृतीय स्थान पर रही, लडको में नुनु कुमार वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमराँव, कमलेश बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातकोत्तर), सुरज कुमार बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातक) क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय, एवं तृतीय स्थान पर रहें।
4 X 100 मीटर रिलें दौड़ में लड़की से प्रथम स्थान कृषि जैव प्रौधोगिकी महाविद्यालय, सबौर द्वित्तीय स्थान वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमराँव, तृतीय स्थान पर उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय विजेय रहे। लडकों से रिलें दौड़ में प्रथम स्थान उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय द्वित्तीय स्थान बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातकोत्तर), तृतीय स्थान पर कृषि जैव प्रौधोगिकी महाविद्यालय, सबौर विजेय रहे।
सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में छः स्वर्ण के साथ बीएसी चैम्पियन
सास्कृतिक कार्यक्रम में कुल 18 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 365 प्रतिभागी शामिल हुए, सास्कृतिक कार्यक्रम में बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातक), के छात्र-छात्राओं को 06 स्वर्ण, 04 रजत एवं 06 कांस्य पदक प्राप्त हुए जबकि बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातकोत्तर), के छात्र-छात्राओं को 10 पदक प्राप्त हुए जिसमें 02 स्वर्ण, 04 रजत एवं 06 कांस्य 02 कांस्य पदक प्राप्त हुए हाँलाकि वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमराँव ने भी 10 पदक हासिल किये जिसमें 02 स्वर्ण, 04 रजत एवं 04 कांस्य, 02 कांस्य पदक शामिल है, इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में अधिकतम अंक प्राप्त कर बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातक) को प्रथम चैम्पियन धोषित किया गया एवं बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, (स्नातकोत्तर), को द्वित्तीय चैम्पियन धोषित किया गया।
प्रतियोगिता में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सुश्री सुफिया फराज, जो डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय किशनगंज की छात्रा हैं उन्हें बेस्ट परफॉर्मेंस का अवार्ड दिया गया।
समापन समारोह अधिष्ठाता (कृषि), अधिष्ठाता कृषि डॉ० अजय कुमार साह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । समापन समारोह के उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय के सभी अधिष्ठाता, निदेशक, प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक एवं कर्मचारी उपस्थित थे, सभी बच्चों को बधाई दिया और अनुरोध किया कि वो और बेहतर प्रदर्शन करें तथा राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीते। राष्ट्रीय स्तर पर जीतने से विश्वविद्यालय की रैंकिग उपर जाऐगी। निदेशक, छात्र कल्याण डॉ. फिज़ा अहमद ने छात्रों को अपनी शुभकामनाएँ दी।
कार्यक्रम का संचालन श्री अमित कुमार, प्रभारी पदाधिकारी खेल-कूद, बी.ए.यू. सबौर एवं डॉ. शंभू प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम डॉ० अवधेष पाल, डॉ० रवि रंजन, डॉ श्वेता शाम्भावी तथा विभिन्न इवेंट कोच, बि.ए.यू., सबौर के द्वारा किया गया ।