राजेंद्र प्रसाद सिंह के 59वें पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित

शिवहर

शिवहर / प्रतिनिधि। देश के स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी एवं शिक्षा प्रेमी स्मृतिशेष राजेंद्र प्रसाद सिंह के 59 वें पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि समारोह गुरुवार को ठाकुर रामानंदन राजेंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतहपुर में मना। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने किया तो वही कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनिल कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

सभी लोगों ने राजेंद्र बाबू के संघर्ष के दिनों को याद करते हुए लोगों का सुख-दुख के साथी रहे राजेंद्र बाबू को याद में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा ने बताया अगले पुण्यतिथि पर प्रतिमा अनावरण की जाएगी।

बेलहिया पंचायत के पूर्व मुखिया नीरज कुमार सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह ने कहा कि राजेंद्र बाबू उन दिनों स्वतंत्रता संग्राम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सामाजिक सरोकार में भी लोगों का सुख-दुख के साथ ही रहे तथा समाज को जोड़कर चलने का काम किया। हम सभी उन्हीं के बताएं रास्ते पर चलने का काम कर रहे हैं।

मनीष कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद् शिवहर सह जिला पार्षद तरियानी ने राजेंद्र बाबू को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए तरियानी छपरा में हुए शहीदों को भी नमन किया तथा तरियानी की धरती पर प्रेम भिक्षु जी महाराज को भी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जात-पात, हिंदू, मुस्लिम, धर्म समुदाय से हटकर हम सभी मानव एक हैं एकत्रित होकर समाज के लिए अच्छा करने का प्रयास करें।

यही सब हम सभी का राजेंद्र बाबू के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राहुल सिंह प्रमुख प्रतिनिधि तरियानी जिला शिवहर, गौरव कुमार सिंह पूर्व मुखिया पंचायत छतौनी, रवि कुमार सिंह पैक्स अध्यक्ष ग्राम पंचायत पोझियां, शिवहर भाजपा पूर्व अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद सिंह, राज कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, विद्यालय के नवनियुक्त शिक्षक अभय कुमार, राजेंद्र सिंह कवि जी, रिटायर मिलिट्री प्रेम शंकर सिंह, पैक्स अध्यक्ष भिखारी सिंह, सेवानिवृत शिक्षक नागेश्वर सिंह, सेवानिवृत शिक्षक यदुनी महतो, नंदकिशोर राय किसान नेता, दरोगा सिंह सहित बेलहिया पंचायत समेत तरियानी प्रखंड तथा जिला से सैकड़ो लोग उपस्थित थे।