मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जद-यू बिहार शिक्षा-प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ई. राजेश कुमार पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। कहा कि बिहार के मुख्य मंत्री श्री कुमार जद-यू के सर्वमान्य नेता हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जद-यू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्वी-चम्पारण सहित बिहार के सभी जिलों के जद-यू कार्यकर्त्तागणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
श्री पांडेय ने बताया कि विकास पुरुष नीतीश कुमार जी के हाथ पार्टी की बागडोर आ जाने से जद-यू राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगी। साथ हीं साथ बिहार सहित अन्य पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए तन्मयता से संघर्ष करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सीएम नीतीश कुमार को बधाई देने वालों में रतन सिंह पटेल, पूर्व एमएलसी सतीश कुमार, जद-यू के राजनितिक सलाहकार वसील अहमद खान, संजय सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शहजाद खान, कृष्ण कांत मिश्रा, अरविंद तिवारी, मेराज अहमद, रविन्द्र सिंह पटेल, ई. राजीव कुमार, मनीष पाण्डेय, प्रशांत सिंह पटेल सहित अन्य जद-यू नेता शामिल हैं।