चंपारण : पिपराकोठी में ओवरब्रिज के नीचे फंसा हवाई जहाज, लग गया जाम, लोगों में रही कौतूहल

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिला के पिपराकोठी चौक पर हवाई जहाज को लेकर जा रहा लॉरी ओवरब्रिज के नीचे फंस गया। इसके बाद एनएच 28 पर जाम लग गया. लगभग दो घंटे तक आवाजाही बाधित रहा. दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी। ओवरब्रिज के नीचे प्लेन के फंसने की खबर सुनकर आसपास के लोग उसे देखने के लिए दौड़कर पहुंचे।

लोग, उसकी तस्वीर उतारने और सेल्फी लेने में व्यस्त रहे। जानकारी के अनुसार हवाई जहाज को किसी व्यवसायी ने मुंबई में हुई नीलामी में कबाड़ के रूप में खरीदा था. मुंबई से असम एक बड़े ट्रक लॉरी से ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में पिपराकोठी में एनएच 28 पर हवाई जहाज लदा ट्रक पिपराकोठी के पास ओवरब्रिज के नीचे से निकल रहा था।

उसी दौरान वह ओवरब्रिज के नीचे जहाज का उपरी हिस्सा फंस गया। ड्राइवर ने लॉरी को निकालने का काफी असफल प्रयास किया। और देखते ही देखते थोड़ी देर ही में एनाएच 28 पर जाम लग गया। हवाई जहाज लदा ट्रक के फंसने और जाम लगने की सूचना पर पिपराकोठी थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।

इसके बाद लॉरी के सभी चक्कों का हवा निकाला गया। जिससे उसकी ऊंचाई कुछ कम हुई फिर हवाई जहाज समेत लॉरी को बाहर निकाला गया। उसके बाद पुलिस ने एनएच पर लगे जाम को समाप्त करवाया।