डेस्क/ विक्रांत: नव वर्ष 2024 के प्रथम दिन पर बिहार कृषि विश्वविदयालय परिसर में हर्ष और उल्लास का वातावरण छाया रहा. इस मौके पर आयोजित समारोह के बीच कुलपति डा. डी. आर . सिंह ने केक काट कर खुशी का इजहार किया और मातहतों के अलावा शिक्षकेत्तर कर्मियों और छात्र छात्राओं के प्रति कामना व्यक्त की. मौके पर कुलपति डा सिंह ने अपने संबोधन के दौरान विवि की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि हम सभी ने विगत वर्ष अपना लक्ष्य हासिल किया है,
इस नव वर्ष के अवसर पर आज कई लक्ष्य निर्धारित करते हैं और पूरी संकल्प शक्ति से उन लक्ष्यों को शत-प्रतिशत हासिल करने का प्रण लेते हैं | इस नए वर्ष में विश्वविद्यालय को नैक मूल्यांकन हासिल करने सहित NIRF में अच्छी रैंकिंग हासिल करना, शत प्रतिशत विद्यार्थियों को नेट-जेआरएफ उतीर्ण करने, परिसर में सोलर पॉवर की उपयोगिता बढ़ाने, नए वैज्ञानिकों के दक्षता बढ़ोत्तरी एवं नए पेटेंट हासिल करने जैसे कई लक्ष्य निर्धारित किये |
आगे कुलपति डा सिंह ने कहा कि जनवरी 2023 तक हमारे पास एक भी पेटेंट नहीं थे लेकिन आज 01 जनवरी 2024 को हमारे पास कुल 07 पेटेंट हैं | विश्वविद्यालय में वैज्ञानिकों की कमी थी जिसे इस वर्ष नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करते हुए हमने 15 राज्यों के 200 मेधावी युवा वौज्ञानिक नियुक्त करने में कामयाव हुए |
माननीय कुलपति ने नव नियुक्त युवा वैज्ञानिकों से अपनी प्रस्तुतिकरण के अनुरूप पूरी जोश के साथ कार्य शुरू करने का निर्देश दिया | उन्होंने बाह्य श्रोत परियोजनाओं के लिए पूरी मनोयोग से कर करने को कहा साथ ही कृषि पर्यटन पर विशेष कार्य करने की ज़िम्मेदारी विश्वविद्यालय सहित कृषि विज्ञान केंद्र सबौर और कलम कृषि महाविद्यालय किशनगंज को दी |
कुलपति ने कुलसचिव से सभी डिग्रियों को डी० जी० लाकर से संबद्ध करने को कहा ताकि छात्रों को भविष्य में किसी भी तरह की न्युक्ति में सहूलियत हो | इसके साथ ही उन्हों कृषि विज्ञान को समाज से जोड़ने और स्कूली छात्रों से सहभागिता बढ़ने पर भी जोर दिया | कृषि में एआई के प्रयोग, हाई टेक कृषि, साइबर सुरक्षा और भाषा प्रयोगशाला के ऊपर भी कार्य करने की ज़िम्मेदारी दी |
कुलपति ने विश्वविद्यालय का स्लोगन “वर्क इज़ वरशिप एंड वर्क विथ स्माइल” को भी याद दिलाते हुए सभी लक्ष्यों को मुस्कुराहट के साथ अंजाम तक पहुचाने का सुझाव दिया | इसके पूर्व सभी निदेशक, अधिष्ठाता, कुलसचिव और प्राचार्य ने क्रमवार अपने विभागों की उपलब्धियों से अवगत कराया एवं इस नए वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्यों को सभा पटल पर रखा |
अधिष्ठाता कृषि डॉ ए० के० साह ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक कार्य योजनाओं की रोडमैप प्रस्तुत किया वहीँ निदेशक शोध डॉ ए० के० सिंह ने विश्वविद्यालय के सभी इकाइयों पर शोध लक्ष्यों को सभा-पटल पर रखा | विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन सह प्राचार्य व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय डॉ एम० के० वाडवानी ने शिक्षकों एवं कर्मियों से समय का पाबंद रहने और आत्म अनुशासन रहने का सलाह दिया |
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एम० हक ने शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित एक रोडमैप प्रस्तुत किया | अधिष्ठाता स्नातकोत्तर डॉ आर० पी० शर्मा ने विगत वर्ष की उपलब्धियों को रखा साथ ही भावी योजनाओं पर चर्चा की | निदेशक प्रसार शिक्षा सह निदेशक छात्र कल्याण द्वारा विश्वविद्यालय की विगत उपलब्धियों को पटल पर रखा गया एवं प्रसार और छात्र कल्याण से सम्बंधित योजनाओं को की रुपरेखा प्रस्तुत की गयी |कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आर० के० सोहाने ने किया | इस आशय की जानकारी विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ राजेश कुमार