हर शनिवार को विद्युत सुधार कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रही है विद्युत विभाग, लोगों को सहूलियत
डेस्क। बिजली विभाग की तरफ से शनिवार को विद्युत बिल सुधार कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए कोरानसराय प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता अर्जुन वर्मा ने बताया कि विद्युत प्रमंडल के सभी प्रशाखाओं में विद्युत बिल सुधार कैंप का आयोजन किया जायेगा। कैंप में विद्युत बिल सुधार के अलावे कृषि फीडर के नए कनेक्शन पर विभाग की पूर्णतया फोकस रहेगी। कृषि फीडर के आवेदन पर किसानों को हफ्ते भर के भीतर कनेक्शन स्थापित करने की योजना बनी है।
इसपर विभाग काम कर रहा है ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो। विभाग का मानना है कि कृषि फीडर में किसानों के भुगतान पर रियायत मिलती है, अतः कम लागत में पैदावार उत्पन्न होगी तो बाजार में फसलों के भाव में भी शिथिलता आयेगी।
एसडीओ ने बताया कि कोरानसराय प्रमंडल के पांच प्रशाखाओं में इस कैंप का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान चौगाई प्रशाखा के जेई शैलेश कुमार, नया भोजपुर जेई चंदन कुमार, ब्रह्मपुर जेई अमित कुमार राय, सिमरी जेई आलोक कुमार और रघुनाथपुर जेई कृष्णकांत कुमार द्वारा अपने अपने कार्यालयों में विद्युत सुधार सहित कृषि फीडर का कैंप लगाया जायेगा।
सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि विभिन्न प्रशाखाओं से ऐसी हमेशा शिकायतें आती रहती हैं कि बिजली बिल सुधार कराने को लेकर कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है। इसके साथ ही कृषि फीडर के विद्युत उपभोक्ता भी परेशान होते हैं। ऐसे में विभाग की यह मुहिम ऐसे लोगों के लिए कारगर साबित होगी। एसडीओ ने बताया कि उनकी कोशिश होगी की हर शनिवार को इस मुहिम को व्यवहार में लाया जाए ताकि विद्युत उपभोक्ताओं की किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।