डेस्क/ विक्रांत: बिहार कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। कार्यशाला का विषय था ” आनंद मयी स्वास्थ एवं सार्थक जीवन जीने के लिए व्यवधानों से कैसे निपटे “। इस कार्यशाला का आयोजन छात्र कल्याण निदेशालय एवं प्रसार शिक्षा निदेशालय बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। इस कार्यशाला के संयोजक डॉ ए.के.शाह अधिष्ठाता कृषि एवं डॉ आर. के. सोहाने निदेशक प्रसार शिक्षा के नेतृत्व में यह कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता संजय कुमार सिंह फाउंडर निदेशक डाइमेंशन एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड रहे।श्री सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक पाने की लालसा में व्यक्ति जीवन की छोटी-छोटी बातों को भूल जाते हैं. जबकि वास्तविकता में हमारी खुशियां इन्हीं छोटी-छोटी बातों में निहित होती है।
इस कार्यशाला में डॉक्टर एस.एन. राय प्रधानाचार्य बिहार कृषि महाविद्यालय के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक शामिल हुए। कार्यशाला का संचालन डॉक्टर कीर्ति सिंह, सहायक प्राध्यापक प्रसार शिक्षा द्वारा किया गया।