बक्सर/बीपी। पुराने शाहाबाद जिले के चर्चित पहलवान रहे डुमरांव के बनैला पांडेय का मंगलवार को निधन हो गई। दिवंगत पहलवान स्थानीय नगर स्थित दक्षिण टोला के निवासी बालेश्वर पांडेय के पुत्र थे। वे अपने पीछे तीन पुत्रों में दिनेश पांडेय, महेश पांडेय एवं उमेश पांडेय सहित पत्नी उर्मिला देवी को छोड़ गए है। उनके निधन पर नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
नगर के सामाजिक कार्यकर्ता अमरेन्द्र पांडेय ने बताया कि दिवंगत पहलवान के तीनों पुत्र सरकारी विभाग में नौकरी करते है। दक्षिण टोला निवासी शिक्षाविद् ब्रम्हा पांडेय ने बताया कि दिवंगत पहलवान कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ बनैला पांडेय के पिता स्व.बालेश्वर पांडेय भी नामचीन पहलवान थे। जो पुलिस विभाग में कार्यरत थे।
शिक्षाविद् श्री पांडेय ने बताया कि बनैला पांडेय ने पहलवानी के क्षेत्र में कई खिताब हासिल किया है। कभी डुमरांव नगर के चारो दिशा में पहलवानी के लिए अखाड़ा रहता था।
उसी अखाड़े के बनैला पांडेय उपज थे। उधर क्षेत्रीय विधायक डा.अजीत कुमार सिंह एवं सिनीयर सिटीजन सत्यनारायण प्रसाद, अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव, दशरथ प्रसाद विद्यार्थी, प्रदीप शरण श्रीवास्तव, पत्रकार अरूण कुमार विक्रांत एवं शिक्षाविद् रमेश सिंह आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।