डुमरांवः दो लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज…

बक्सर

पीड़ित युवक पींटू कुमार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज…मामला झगड़ालू जमीन की रजिस्ट्री कर पैसा के लेन देन का

बक्सर/बीपी। डुमरांव नगर स्थित मच्छरहटा गली निवासी पिंटू कुमार द्वारा नगर के दो लोगों के खिलाफ पैसा लेकर विवादित जमीन की बिक्री कर धोखाधड़ी करने व मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराए जाने का मामला देर से प्रकाश में आया है।

आवेदक व पीड़ित युवक पिंटू कुमार द्वारा एससी एसटी थाना बक्सर में दिए गए आवेदन के आलोक में डुमरांव नगर के शमीम अंसारी उर्फ धन्नु एवं दिलीप कुमार नामक दो युवक के खिलाफ एससीएसटी एक्ट एवं अन्य भादवि के तहत एससीएसटी थाना बक्सर में मुकदमा दर्ज की गई है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गत एक अप्रैल वर्ष 21 को शमीम अंसारी के साथ 15 धुर जमीन खरीदने की बातचीत हुई । बात चीत के बाद बतौर एडभांस राशि 2 लाख 45 हजार बैंक के माध्यम से भुगतान की गई। बाद में मो शमीम के माध्यम से दिलीप कुमार द्वारा पीड़ित पिंटू व उनकी पत्नी मंजू देवी, पुष्पा देवी एवं संजू देवी के नाम से 2 कठा 5 धूर जमीन रजिस्ट्री किया गया।

पर जमीन के दाखिल खारिज के लिए अंचलाधिकारी के पास आवेदन दिए जाने के बाद उन्होनें दाखिल खारिज के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया। दोबारा डीसीएलआर के पास अपील वाद दायर किया गया। पीड़ित पिंटू कुमार ने बताया कि शमीम अंसारी व दिलीप कुमार द्वारा उनके साथ धोखा धड़ी कर झगड़ालू जमीन लिखवा दिया गया है।

दो लाख पैतालिस हजार राशि वापस मांगने जाने पर टाल मटोल किया जाता है। बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है। पैसा वापस मांगने पर उनके साथ जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट की गई।