बगहा / विजय पाठक। लगातार मिल रही शिकायत को देखते हुए आज एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पता चला कि स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं के जांच नही होने के शिकायत मिल रही थी।
जिसको देखते हुए अनुमण्डल पदाधिकारी बगहा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधाव बगहा-2 एवं हरनाटाड़ का निरीक्षण किया । निरीक्षण में गर्भवती महिलाओं के निमित जाँच की जानकारी ली गई एवं सरकार द्वारा दिये जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया गया सरकार द्वारा दिए जाने वाली कैल्शियम, आयरन इत्यादि टैबलेट वितरण का भी निरीक्षण किया गया।
गर्भवती महिलाओं की निमित जांच से सम्बंधित निरीक्षण किया। अनुमण्डल पदाधिकारी ने बताया कि उक्त जांच के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को आयरन तथा कैल्शियम की दवा का वितरण आवश्यकता के अनुरूप सुनिश्चित करने को ले निर्देशित किया गया है महिला चिकित्सक नही होने के कारण स्वयं डॉ0 अनुपमा सिंह के द्वारा महिलाओं का जांच किया गया एसडीएम ने बताया गया
कि आगे से अगर किसी भी तरह की शिकायत पाई गई तो किसी को बक्सा नहीं जाएगा उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रत्येक माह के 09 एवं 21 तारीख को मेरे द्वारा निरीक्षण लगातार किया जाएगा एसडीएम ने समय से चिकित्सा पदाधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित रखने को लेकर भी चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिया एसडीएम के अचानक पहुंचने के बाद चिकित्सा कर्मियों में हड़कंप मच गया।