स्कूली छात्रा नहर में गिरी बीडीओ एव दरोगा नहर में उतर कर ढूढा

सासाराम

सासाराम /अरविंद कुमार सिंह। जिले के
नोखा थाना क्षेत्र के पिपरा और श्री खिंडा गांव के बीच नहर पर स्कूल जा रही छात्रा नहर के पानी मे गिरी । जिसकी खोजबीन जारी है ।मौके पर पहुंचे वीडियो अतुल गुप्ता और यह एसआइ राम वृक्ष कुमार नहर के पानी में घुसकर के खोजना शुरू किया। कड़ाके की ठंड और नहर की पानी मे घण्टो तक शव को बीडीओ अतुल गुप्ता खोजते रहे।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नोखा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी उपेंद्र सिंह की 12 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी जो श्री खिंडा की वाल विकास स्कूल की पांचवी कक्षा की छात्रा थी। जो पुरुषोत्तम तिवारी की चौथी कक्षा की छात्रा प्रियांशु कुमारी के साथ स्कूल पढ़ने जा रही थी। जहां पर की घने कोहरे में और कड़ाके की ठंड के बीच पिपरा और श्री खिंडा गांव के बीच में नहर पर पानी में गिर गई।

जहां पर गिरते वक्त प्रियांशु कुमारी अपनी ने काजल कुमारी को बचाने का प्रयास किया लेकिन काजल कुमारी नहर में गिर कर पानी मे डूब गई ।जिसकी सूचना स्कूल बाल विकास विद्यालय के शिक्षकों को प्रियासु कुमारी ने दी गई। जिस पर स्कूल द्वारा उनके परिजनों को सूचना दी गई और घटनास्थल पहुंचे जहां पर की काजल कुमारी की बैग और साइकिल किनारे पड़ा हुआ था।

इसकी खोजबीन की जा रही है इसकी सूचना नोखा थानाध्यक्ष और सीओ को सूचना दी गई। पिपरा गांव से श्री खिंडा गाव पढ़ने के लिए जा रही पिपरा गांव निवासी उपेंद्र सिंह की पुत्र काजल कुमारी जो की पांचवी कक्षा की बाल विकास विद्यालय में पढ़ती थी। वह अपने तीन मित्रों के साथ स्कूल जा रहे थे जहां पर के साइकिल पर काजल कुमारी और प्रियांशु कुमारी बैठी हुई थी और कड़ाके की ठंड और ओस के बीच नहर कर किनारे पर साइकिल से गिरकर के नहर के पानी में चली गई।

नहर के पानी को बंद कराया गया। बक्सर नहर लाइन पर स्थित जयनगरा में पानी को कम कराया गया ।वहीं श्री खिंडा में जल विद्युत परियोजना की पानी भी निकासी कराई गई ।लेकिन शाम 5:00 बजे तक शव नहीं मिला। नहर के पानी में ग्रामीणों द्वारा खोजबीन की गई। लेकिन बालिका का कुछ पता नहीं चला। समाचार लिखे जाने तक खोजबीन जारी है।

गांव में कोहराम मचा जैसा ही गांव में इसकी सूचना मिली गांव में कोहराम मच गया। पिपरा गांव की रहने वाली काजल कुमारी के परिजन और स्कूल की सभी शिक्षक और जितने भी लोग थे उनको सूचना मिली घटना स्थल पहुंचे। जहां पर घटनास्थल पर काफी भीड़ पहुची। मौके पर सीओ सुमन कुमार ,वीडियो अतुल गुप्ता और पुलिस बल पहुंचे यहां पर की बालिका की खोजने का चल रहा है।