कानपुर, शिव। कानपुर और श्री राम का क्या संबंध रहा है और इस दृष्टि से कानपुर को धार्मिक पर्यटन के आयाम पर क्या आकर्षक दिया जा सकता है। उक्त विषय पर मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन के अंतर्गत मुस्कुराए कानपुर एवं लायंस क्लब मंगलम द्वारा राम संवाद का आयोजन जय नारायण विद्या मंदिर में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांत संघ चालक भवानी भीख संस्थापक डॉ सुधांशु राय समाजसेवी डॉ उमेश पालीवाल समाजसेवी अवध बिहारी मिश्रा आई एम ए उपाध्यक्ष डॉ अनुराग मेहरोत्रा संयोजक डॉ बी एन आचार्य प्रो सुनील मिश्रा एवं वंदना निगम द्वारा किया गया।
संवाद की शुरुआत में मुस्कुराए कानपुर संस्थापक डॉ सुधांशु राय ने विषय रखा कि बिठूर कानपुर और श्री रामचंद्र जी का एक महत्वपूर्ण संबंध रहा है और इस संबंध पर बिठूर-अयोध्या- चित्रकूट का पर्यटन सर्किट विकसित किया जाए जिसे डॉ सुधांशु ने राम पथ देने पर विचार दिया और कहा हमारा लक्ष्य रहेगा कि हम कानपुर को अयोध्या और चित्रकूट की श्रेणी में स्थापित करें।
उक्त विषय पर मुख्य वक्ता प्रांत संघ चालक भवानी भीख तिवारी ने कहा आज समाज में नैतिकता और आदर्श की मुख्य जरूरत है और इस दृष्टि से श्री रामचंद्र जी के व्यक्तित्व से समाज को अवगत होना है उन्होंने कहा आज के विषय पर बिठूर कानपुर को एक नया आकर्षण प्रदान कर धार्मिक पर्यटन पर पर्यटकों को अपनी ओर खींच सकता है।
समाजसेवी डॉ उमेश पालीवाल ने कहा कि आने वाले समय में कानपुर धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से उभरते क्षेत्रों में शामिल होगा उन्होंने डॉ सुधांशु राय के वक्तव्य राम पथ बनाने के विचार को आगे बढ़ाने को कहा l नर सेवा नारायण सेवा अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्रा ने कहा कि रामलला मंदिर पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और कानपुर दर्शन में इस मंदिर को भी सम्मिलित किया जाए।
संयोजक डॉ बी एन आचार्य ने कहा कि हरिद्वार की हर की पौड़ी के समान बिठूर में लव कुश की पौड़ी पर विचार किया जाए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उपाध्यक्ष डॉ अनुराग मेहरोत्रा ने कहा आज पूरा कानपुर राम मे समा रहा है। मुस्कुराए उत्तर प्रदेश अध्यक्ष वंदना निगम ने कहा यह हमारा सौभाग्य है कि हम श्री राम से संबंधित शहर कानपुर के हैं और टीम मुस्कुराए श्री राम के आदर्शों को समाज में स्थापित करावेगी।
गुरु सिंह सभा के प्रधान सिमरनजीत सिंह ने कहा आज समाज का हर वर्ग श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहता है। बृजेश मिश्रा बिरजू ने बिठूर को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से संपूर्ण विकसित करने पर बल दिया तो अरमापुर पूर्व प्राचार्य प्रो श्रीवास्तव ने पर्यावरण कानपुर विद्या मंदिर पूर्व प्राचार्य प्रो मृदुला शुक्ला ने नैतिकता और मठ मंदिर अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने संस्कारशाला के विकास पर जोर देने को कहा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए टाई यूपी के सचिव डॉ राव विक्रम सिंह एवं डॉ कामायनी शर्मा द्वारा किया गया
कार्यक्रम का संयोजन सीमा निगम एवं डॉ कविता अरोरा द्वारा किया गया। दीपिका श्रीवास्तव को सम्मानित भी किया गया। कल्चरल एंबेसडर रुचि त्रिवेदी एवं प्रदीप अवस्थी ने भगवान राम के भजन एवं कविता सुना कर मंत्रमुग्ध किया।
इस अवसर पर अनूप द्विवेदी दीपिका श्रीवास्तव रिचा अवस्थी शिखा अग्रवाल योगेश श्रीवास्तव प्रो मृदुला शुक्ला समाजसेवी अनिल गुप्ता डॉ मनीष यादव डॉ प्रणव माथुर मनोज कुमार शुक्ला डॉ एसके निगम डॉ मंजू जैन मीना मेहरोत्रा डॉ लतिका माथुर अमित गुप्ता प्रो जी एल श्रीवास्तव डॉ मीनाक्षी अनुराग श्री गोपाल तुलसियान राजकुमार भक्तानी आदित्य पोद्दार अनुराग श्रीवास्तव पंकज शर्मा मीनाक्षी पलत विमल तिवारी मनीष दयाल मनीष दीक्षित प्रशांत मिश्रा डॉ दीप्ति राय इत्यादि उपस्थित रहे।