- ट्रायल में सीआरएस स्पेशल 120 किमी प्रति घंटा के स्पीड से चली
मोतिहारी / राजन द्विवेदी। आज जीवधारा बापूधाम मोतीहारी खंड का रेल संरक्षा आयुक्त सुयोमोय मित्रा ने निरीक्षण किया। यह निरीक्षण डबल लाईन बनने के परिप्रेक्ष्य में किया गया। रेल संरक्षा आयुक्त के साथ उप रेल संरक्षा आयुक्त टी के नंदी एवं पूरी टीम थी।
समस्तीपुर मंडल के तरफ से मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक डा नीलेश कुमार, वरीय मंडल अभियंता समन्वय संजय कुमार, वरीय मंडल सिगनल एवं टेलीकाम ईंजीनियर राहुल देव, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार निर्माण विभाग के तरफ से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रामजनम,, मुख्य अभियंता आर के बादल, उप मुख्य अभियंता आर के श्रीवास्तव मौजूद थे।
रेल संरक्षा आयुक्त ने जीवधारा तथा मोतीहारी स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। साथ ही सेक्शन में प्रत्येक फाटक, पुल, गोलाई, इत्यादि का भी निरीक्षण किया। सिगनल विभाग के भी सभी गियर की जांच की गई । साथ ही कार्यरत स्टेशन मास्टर से आपरेशन में होने वाले दिक्कतों को जाना।
उसके लिए क्या विकल्प हो सकता है इस पर मुख्य सिगनल अभियंता से विवेचना किया। फिर जीव धारा से मोतिहारी तक नये लाईन से स्पीड ट्रायल किया गया। सूत्र बताते हैं कि सीआरएस स्पेशल 120 किमी प्रति घंटा के स्पीड से चली है। आज देर रात सीआरएस का फीट मिलने की संभावना है।
मोतिहारी स्टेशन पर रेल संरक्षा आयुक्त को स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार ने रिसीव किया। रेल संरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण के बाद मोतिहारी स्टेशन पर होने वाले नवनिर्माण की भी जानकारी मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव से ली तथा गांधीजी के सामने खड़ा होकर तस्वीर भी खिंचवाई।