चंपारण : जिप में अविश्वास प्रस्ताव के खेल पर लगा विराम, पार्षदों ने दिखाई एकजुटता

मोतिहारी

साजिश रच कर मुकदमा दायर करने वाले औंधे मुंह गिरे : अध्यक्ष

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। करीब एक सप्ताह से जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास की राजनीतिक खेल पर आज विराम लगाते हुए जिला परिषद के डाक बंगला परिसर में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ पार्षदों ने एकजुटता का प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत कूछ पार्षदों को एक संगठन के कुछ स्वार्थी लोग झांसा देकर गुमराह किया।

साथ ही न्यायालय व जिला प्रशासन को दिग्भ्रमित करने का असफल प्रयास किया। लेकिन हम सभी यहां एकजुट हैं। जिला में विकास के लिए संकल्पित हमारे पार्षदों की टीम विकास योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों की समस्या समाधान के लिए इस वर्ष से एक नयी योजना – जिला सरकार आपके द्वार – कार्यक्रम प्रारंभ कर रही है। जिसमें पूर्व की 198 योजनाओं को पूरा कराया गया है।

बताया कि अब तक 256 यात्री शेड, 289 पीसीसी, एक सौ कब्रिस्तान, 114 शौचालय, 78 शवदाहगृह, 333 पइन उड़ाही, 16 श्मशानघाट की घेराबंदी, 22 पुलिया, 7 पुस्तकालय, 7 विद्यालयों की चारदीवारी,10 नाले एवं 10 स्नान घाट की स्वीकृति हुई है। जिसमें अधिकांश कार्य हो चुके हैं और शेष कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद की कृषि योग्य भूमि को भी चिन्हित कर उन्हें कब्जे में लेकर राजस्व वृद्धि के लिए अस्थाई बंदोबस्ती की जाएगी।