पूर्णिया : राम आएंगे तो अंगना सजायेंगे की धुन पर राम मय हुआ पूरा वातावरण…जिले के 28 हजार मंदिर सज-धज कर तैयार…8 लाख घरों पर जलेंगे दीये…बाजार में दीवाली से ज्यादा बिके दीये…जिला प्रशासन मुस्तैद…सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-21 जनवरी(राजेश कुमार झा)राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे की धुन पर राम मय हुआ पूरा वातावरण.जिले के तकरीबन 28 हजार मंदिर सज-धज कर हुआ तैयार. जिले के तकरीबन 8 लाख घरों पर जलेंगे दीये.बताते चलें कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूर्णिया भी राम के रंग में रम गया है.

जिले के सभी मंदिर,गली -मुहल्ले में त्योहारिक माहौल है.शहर की सड़कें प्रभु श्रीराम के झंडे,फूलों और लाइटों से भगवा रंग में रंग गया है.पूरे शहर में प्रभु राम के गीतों की गूंज सुनाई दे रही है. श्रीराम मंदिर उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ समिति गुलाबबाग के तत्वावधान में संघ,विहिप और रामभक्तों की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई.

22 जनवरी के समारोह को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं.अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर के पंचमुखी हनुमान मंदिर,आर एन शॉ चौक स्थित हनुमान मंदिर, पॉलिटेक्निक चौक स्थित मनसिद्धि नाथ मंदिर,आस्था मंदिर,लखन चौक स्थित हनुमान मंदिर,मधुबनी और गुलाबबाग स्थित मंदिरों को भी फूल माला से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

रंगीले झालरों और राम की गीतों से मंदिर राम की भक्ति में समाया है.वहीं इसे लेकर लोगों में गजब का उत्साह है.मंदिरों में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठान के मौके पर विशेष पूजा होगी.इसे लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है.वहीं सिपाही टोला इलाके में रामायण पाठ किया जा रहा है.जहां लोग पूरी तरह राम की भक्ति में लीन हैं।

वहीं श्रीराम मंदिर उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ समिति गुलाबबाग के तत्वावधान में संघ,विहिप, सनातन धर्म प्रेमी व रामभक्तों ने विशाल शोभायात्रा पाट व्यवसायी भवन के समीप से निकाली. शोभायात्रा में हजारों रामभक्तों की टोली गाजे बाजे,झांकी के साथ माथे पर भगवा पाग,हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्रीराम का उदघोष लगाते दिखे.

ये शोभायात्रा गुलाबबाग जीरोमाइल स्थित मंदिर के पास समाप्त हुई.प्रभु श्रीराम के मंदिर उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामभक्तों में जबरदस्त उत्साह और उमंग देखा जा रहा है.शहर की सड़कों,घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व मंदिरों को भगवा ध्वज से सजा दिया गया है.सोमवार को सभी मंदिरों में भजन कीर्तन,आध्यात्मिक संगीत,अष्टयाम,आरती व दीपोत्सव का आयोजन रखा गया है.मंदिरों को फुलों से सजाकर बड़े बड़े स्क्रीन लगाकर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट देखने की सारी तैयारियां पूरी हो गई है.

श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति मधुबनी की ओर से अयोध्या में राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिला स्कूल मैदान में शाम 5 बजे से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.इस कार्यक्रम में मुख्य कलाकार प्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर,शुभम भास्कर और कई दूसरे कलाकार भक्तिमय संगीत का समा बांधेंगे.कार्यक्रम की शुरुआत के हनुमान चालीसा का पाठ और फिर महा आरती होगी.इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा.