राष्ट्रीय पर्यटन दिवस – 25 जनवरी : पर्यटन के उभरते क्षेत्रों में कानपुर भी शामिल : डॉ सुधांशु राय समन्वयक

कानपुर

डेस्क। पर्यटन किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और आज भारत देश में घरेलू पर्यटकों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और बहुत से प्रदेश की अर्थव्यवस्था सिर्फ पर्यटन पर निर्भर है l उत्तर प्रदेश भी अपने दर्शनीय स्थलों जैसे वाराणसी अयोध्या आगरा इलाहाबाद मथुरा बुंदेलखंड क्षेत्र इत्यादि से भारतवर्ष के घरेलू पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

पिछले कई वर्षों से कानपुर को पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने में लगे सीएसजेएम विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर और जिला पर्यटन विकास एवं प्रोत्साहन समिति के समन्वयक डॉ सुधांशु राय के अनुसार पर्यटन न सिर्फ लोगों के घूमने फिरने का एक साधन मात्र है बल्कि पर्यटन के विकास से रोजगार सृजन और आय सृजन में बढ़ोतरी होती है इसी के साथ पर्यटन के बढ़ने से इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर भी विशेष रूप से फोकस किया जाता है और पर्यटन किसी शहर को भी खुशहाल स्वरूप भी प्रदान करता है।

डॉ सुधांशु राय ने बताया कि आज कानपुर भी इस दिशा में बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिसमें घरेलू पर्यटकों हेतु कानपुर दर्शन के नाम से गाइड सिटी टूर भी शुरू हो गया है जिसमें बड़ी संख्या में 2000 से अधिक पर्यटक पिछले एक महीने से शहर के पौराणिक स्थलों बिठूर से लेकर आधुनिक बोट क्लब अटल घाट विजिटर गैलरी इत्यादि का स्वरूप भी देख चुके हैं और शहर की संस्कृति से भी प्रभावित है और आने वाले दिनों में कानपुर पर्यटन की उभरते क्षेत्रों में शुमार होगा।