पूर्णिया : गणतंत्र दिवस पर दिनदहाडे कसबा थानाक्षेत्र के एक पेट्रोलपंप पर 25 हजार की लूट…इलाके में दहशत…15 से 20 की संख्या में आये थे लुटेरे…कसबा थाना कि गश्ती गाड़ी ने लुटेरों को पकड़ा…. लेकिन अधिक संख्या में आये लुटेरों ने छुड़ाकर ले गया…एसपी ने एसडीपीओ सदर को दिए जांच के आदेश…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-26 जनवरी(राजेश कुमार झा)आज एक ओर जहाँ पूरा देश अपनी 75 वीं गणतंत्र दिवस की खुशियां मना रहा था. वहीं दूसरी तरफ पूर्णिया पूर्णिया जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर कसबा थानाक्षेत्र के आराध्या पेट्रोल पंप पर आज दिनदहाड़े कुछ असामाजिक तत्वों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है.बताते चलें कि जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर कसबा थानाक्षेत्र के आराध्या पेट्रोल पंप पर एक मोटरसाइकिल सवार पेट्रोल लेने पहुंचे.

मोटरसाइकिल सवार ने 120 रुपये का पेट्रोल भरवाया और 500 रुपया दिया.पेट्रोल पंप के स्टाफ ने मोटरसाइकिल सवार से 20 रुपये खुदरा मांगे. मोटरसाइकिल सवार ने इसी बात पर पेट्रोल पंप स्टाफ को गाली गलौज देने लगा.

पेट्रोल पंप के स्टाफ ने जब मोटरसाइकिल सवार को जब गाली गलौज देने से मना करने लगा तो मोटरसाइकिल सवार ने फोन कर कुछ लोगों को बुला लिया और पेट्रोल पंप सराफ के साथ मारपीट करने लगा एवं 25 हजार रुपये लूट कर जाने लगा.इधर मामले को बिगड़ता देख पेट्रोल पंप वालों ने कसबा थाने को सूचना दे दी.

सूचना मिलते ही थाने की गश्ती गाड़ी पेट्रोल पंप पर पहुंच कर मारपीट कर रहे लोगों को गश्ती गाड़ी में बैठा कर के जाने लगा.लेकिन तब तक 25 से 30 की संख्या में लुटेरे आये और पुलिस की गश्ती गाड़ी से उनलोगों को छुड़ाकर ले गए. मामले की जानकारी देते हुए कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी,गश्ती गाड़ी ने मारपीट कर रहे लोगों को बैठाया,

लेकिन तक तक 25 से 30 लोग आए और उन्हें छुड़ाकर ले गए. फिलहाल सदर और कसबा थाना ने पेट्रोल पंप में हुए गम्भीर रूप से घायल स्टाफ को इलाज के लिये राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया है.मामले की गम्भीरता की देखते हए पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने पेट्रोल पंप पर गश्ती दल को रहने के निर्देश देते हए कसबा थानाध्यक्ष को अविलंब कारवाई के आदेश दिए है.