पूर्णिया : बड़ी खबर…पलट सकता है नीतीश के साथ भाजपा का गेमप्लान…जदयू के कई विधायक आतुर है राजद में जाने को…कभी भी मार सकते है पलटी…अगर ऐसा हुआ तो इसका जबाब आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता देगी…बिहार की जनता भाजपा, जदयू और राजद की बपौती नहीं है…जिसे जब चाहा इस्तेमाल किया और…पढ़ें जनता क्या कह रही है

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-27 जनवरी(राजेश कुमार झा)पिछले कई दिनों से बिहार में चल रहे राजनीतिक उठापटक से बिहार की जनता भी काफी नाराज दिख रही है. राजनीति में अपनी रुचि रखने वाले लोग एवं बिहार के वोटरों से बिफोरप्रिन्ट डिजिटल ने बात कर अभी की राजनीति में चल रही उठापटक के बारे में जानना चाहा तो वोटरों ने अपने विचार बताये. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पलट सकता है नीतीश और भाजपा का गेमप्लान.नीतीश के कई विधायक राजद में जाने को आतुर है.

कभी भी पलटी मार सकते है जदयू के विधायक.अगर ऐसा हुआ तो भाजपा और नीतीश का पूरा गेमप्लान ही चौपट हो जाएगी.जिसका जबाब आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता देगी.बिहार के वर्तमान राजनीति हालातों को देखते हुए बिफोरप्रिन्ट डिजिटल जनता का मूड समझने की कोशिश की. जनता ने कहा कि नीतीश ने पहले भाजपा के साथ सरकार चलाया.

उसके बाद जब भाजपा से मन भर गया तो उसको छोड़ कर राजद के साथ सरकार बना ली.फिर जब राजद से खटपट होने लगी तो फिर से भाजपा के साथ गठबंधन होकर सरकार चलाने की कवायद शुरू कर दिये. ये बिहार और बिहार की जनता मजाक नहीं तो क्या है.भाजपा जिसे जनता सबसे सुलझी हुई पार्टी मानती है.उसने भी बिहार की जनता के साथ खिलवाड़ किया है.

या यों कहें कि भाजपा, जदयू और राजद तीनों ने बिहार और बिहार की जनता खिलवाड़ किया है.बिहार की जनता का पूरे देश मे मजाक बना रखा है.इन तीनो पार्टियों भाजपा,जदयू एवं राजद को ऐसा लग रहा कि बिहार की जनता इन तीनों की जागीर है. जब मन हुआ,जैसे मन हुआ इस्तेमाल कर लो और सड़क पर छोड़ दो.बहुत बुरबक बना लिया इन तीनों पार्टियों भाजपा,जदयू और राजद ने.लेकिन अब इन तीनो पार्टियों की कोई भी चालाकी नहीं चलेगी.इसका जबाब आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता जरूर देगी.