ब्रेवो फार्मा के एमडी ने युवाओं का किया उत्साहवर्धन
कोटवा / संजय दुबे। प्रीमियर लीग 2024 सीजन 2 के फाइनल मुकाबले में गोपालगंज की अनिल एलेवन टीम ने 41 रन से मैच अपने नाम कर लिया है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओभर में अनिल इलेवन ने 4 विकेट खोकर 199 रन बनाया।
जवाब में खेलने उत्तरी मुजफ्फरपुर की हर्ष इलेवन ने 16 ओभर की समाप्ति पर 9 विकेट खोकर सिर्फ 158 रन बना सकी। मैन औफ द मैच गोपालगंज के रवि रॉक एवं सीरीज मोनू बाबा को दिया गया।
विजेता टीम को मैच प्रबंधक द्वारा चमचमाती ट्रॉफी एवं अपाची बाइक दी गई। वही ब्रेवो फाउंडेशन की ओर से विजेता व उपविजेता को 51000 रुपया का चेक एवम शील्ड दिया गया।
इस मौके पर बिहार क्रिकेट एशोसिएशन के सेक्रेट्री अमित कुमार सिंह ने कहा कि युवा खेल में आगे बढ़े उन्हें हर स्तर पर उचित मदद की जाएगी। इसके अलावे ब्रेवो फाउंडेशन के एमडी राकेश पांडेय ने युवाओं को खेल के लिए प्रेरित किया। साथ ही हर मौके पर खिलाड़ियों को मदद करने का भरोसा दिलाया।
कमेंटेटर मुन्ना कुमार सहनी,अरुण जेटली , दीपक पांडेय ने दर्शकों को अपने भाषा से खूब रोमांचित किया। स्कोरर विनय साहनी थे। एम्पायर निकेश सिंह व रमाशंकर कुमार रहे। इस अवसर पर मुखिया राजु ठाकुर , मुखिया प्रतिनिधि उमाकांत सिंह , बिनु सिंह , झुनू सिंह , मुन्ना सिंह , सन्दीप कुमार , विवेक सिंह , सत्यम सिंह चंचू , उज्ज्वल सिंह , सतीश सिंह , चितरंजन कुमार,पीयूष सिंह,नितेश सिंह ,विक्की सिंह,अनिल यादव,तबरेज आलम,संदीप यादव,अंकित सिंह आदि उपस्थित रहे।