गौतम बुद्ध की धरती बोध गया से स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत,सीएमडी संजीव हंस ने किया शुभारंभ!

पटना
  • गया जिला में कुल 6,05,104 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे

•राज्य का पहला ग्रीन पोल इन्फ्रास्ट्रक्चर लगाने की शुरुआत बोध गया से की जायेगी

स्टेट डेस्क/पटना: गौतमबुद्ध की धरती बोध गया में बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस एवं साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन की शुरुआत की गई। टेस्ट मीटर उद्यमी सविता कुमारी के ब्यूटी पार्लर में इंस्टॉल किया गया।

गया जिले में कुल 6,05,104 स्मार्ट मीटर लगाए जायेंगे, जिसमें गया अर्बन में कुल 1.19 लाख एसपीएम इंस्टॉल किए जायेंगे। जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य इंटेलिस्मार्ट एजेंसी को दिया गया है। एजेंसी अगले आठ महीने के अंदर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी उपभोक्ताओं के परिसरों में स्मार्ट मीटर लगा देगी।

इस अवसर पर सीएमडी शसंजीव हंस ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार पूरे देश में 26 लाख स्मार्ट मीटर के साथ अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आज से दक्षिण बिहार के गया जिले में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत हो गई। उन्होंने बताया कि बिहार देश का पहला राज्य होगा जहां ग्रामीण एवं शहरी, सभी उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किया जाएगा।

हंस ने गया डिवीजन एवं इंटेलिस्मार्ट के अधिकारियों को उपभोक्ताओं को केंद्रबिंदु में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को उपभोक्ताओं से संवाद बनाए रखने की जरूरत है। उपभोक्ताओं के संशय को दूर करने के बाद ही उनके परिसर में मीटर लगाने की बात कही। साथ ही उपभोक्ताओं के मीटर संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु हेल्पडेस्क लगाने का निर्देश दिया। हंस ने इंटेलिस्मार्ट की तारीफ करते हुए कहा कि एजेंसी ने रिकॉर्ड टाइम में मीटर इंस्टालेशन का काम शुरू किया है।

इस अवसर पर हंस ने बताया कि तेलंगाना के एक एजेंसी से ग्रीन एनर्जी उत्पादन के लिए करार किया गया है, जिसमें बोध गया शहर के 2030 तक के ऊर्जा खपत का आकलन कर बिजली आपूर्ति भी शामिल है। इस करार के तहत बोधगया शहर को 24 घंटे निर्बाध हरित ऊर्जा उत्पादन के माध्यम से बिजली प्राप्त होगी। साथ ही राज्य में ग्रीन पोल लगाने की शुरुआत भी बोधगया से की जाएगी। अभी बिजली पोल सीमेंट से बने होते हैं, ऊर्जा विभाग ग्रीन पोल के आधारभूत संरचना को बढ़ावा करने हेतु कार्य कर रहा है।

एसबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार ने कहा कि आज ज्ञान की धरती गया में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत की जा रही है। मीटर के लगने से निश्चित ही उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी। एक ओर जहां बिजली बचाने में मदद मिलेगी, वहीं बिल जमा करने हेतु बिजली ऑफिस नहीं जाना होगा। आशा है कि उपभोक्ताओं के सहयोग से हम जल्द से जल्द जिले में शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से सिर्फ वितरण कंपनी को फायदा नहीं हो रहा बालको उपभोक्ता भी लाभान्वित हो रहे हैं।

इस अवसर पर पारंपरिक व स्मार्ट मीटर की प्रदर्शनी लगाई गई थी। आगंतुकों को कार्य प्रणाली के माध्यम से बताया जा रहा था कि स्मार्ट मीटर में बिजली बिल ज्यादा नहीं आता है। इसके साथ ही सुविधा ऐप काउंटर भी लगाया गया था जहां ऐप के विषय में जानकारी दी का रही थी।

ज्ञात हो कि पूरे जिले में 10 जनवरी से अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हंस के निर्देशानुसार सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल की देखरेख में उपभोक्ताओं के बीच कंज्यूमर एंगेजमेंट का कार्य किया जा रहा है। उन्हें लाउडस्पीकर ,पैंपलेट एवं कैंप का आयोजन कर स्मार्ट प्रीपेड मीटर की विशेषताओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं के परिसरों में जा कर उन्हें स्मार्ट मीटर के फायदों के बारे में अवगत कराया जा रहा है। चौक चौराहों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले इलाके में स्मार्ट मीटर एवं ट्रेडिशनल मीटर, दोनों डिस्प्ले कर दिखाया जा रहा है कि दोनों मीटर के काम करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं है। पंचायत के प्रतिनिधियों से भी बात कर उन्हें मीटर के विषय में बताया जा रहा है।

समारोह के दौरान इंटेलिस्मार्ट के सीईओ अनिल रावल, गया डिवीजन अधीक्षण अभियंता इंदुभूषण कश्यप, एसबीएपीडीसीएल के निदेशक (संचालन) विजय कुमार, चीफ इंजीनियर (वाणिज्य) पुरुषोत्तम कुमार, बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख़्वाजा जमाल, गया शहर के गणमान्य लोग, गया डिवीजन के अधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।