शिक्षक अभ्यर्थियों के लिये खुशखबरी, चौथे चरण में लगभग एक लाख पदों पर होगी भर्ती

पटना

विपिन कुमार। बिहार में पिछले छह महीने में दो चरणों में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. शिक्षकों ने अपना कार्यभार प्राप्त कर लिया है और पढ़ाना भी शुरू कर दिया है. वहीं अब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा कि शिक्षा विभाग अब तीसरे चरण की परीक्षा मार्च में कराएगा. इसके बाद शिक्षक नियुक्ति का चौथा चरण अगस्त महीने में होगा, जिसके लिए लाखों सीटें आएंगी. 

दरअसल शुक्रवार (2 फरवरी) को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक किशनगंज दौरे पर थे, जहां उन्होंने स्थानीय डायट के स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा है कि मार्च में शिक्षक नियुक्ति का तीसरा चरण आयोजित होगा, इसके बाद स्कूल टीचर की भर्ती का चौथा चरण अगस्त में होगा. इसमें करीब एक लाख पद पर रिक्तियां निकाली जायेंगी. इसमें डीएलएड स्टूडेंट्स को पूरा मौका मिलेगा, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. इससे संबंधित उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अपर मुख्य सचिव किशनगंज डायट में डीएलएड अभ्यर्थियों से कहा कि आप लोग नियमित आइए, तभी आप लोग जब शिक्षक बनेंगे, तो बच्चों को रोज आने के लिए कह पायेंगे. इसलिए पढ़ाई मन लगाकर कीजिए, इस दौरान उन्होंने डाइट का निरीक्षण भी किया. केके पाठक ने ट्रेनिंग ले रहे हाल में चुने गये नए शिक्षकों से बातचीत भी की. इस तरह विभागीय अपर मुख्य सचिव पाठक ने इस भ्रमण के दौरान साफ कर दिया कि राज्य सरकार तीसरे और चौथे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए तैयार है. 

वहीं केके पाठक नें सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि एक हजार करोड़ रुपये इसी साल स्कूलों के रिपेयरिंग के लिए स्वीकृत हुए. एक अप्रैल से सरकारी स्कूल का कोई भी बच्चा फर्श पर नहीं बैठेगा. साथ ही लड़कियों के लिए अलग शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा. बता दें तीसरे चरण के लिए रिक्तियों की सारी जानकारी शनिवार तक सभी जिलों से आने की संभावना है. इसके बाद इनको रोस्टर क्लीयरेंस के लिए भेजा जायेगा. तीसरे चरण में करीब 70 हजार शिक्षकों के लिए विज्ञापन आने की संभावना है. हालांकि, अभी तक फाइनल डेटा उपलब्ध नहीं हो पाया है.