अगर मुझ पर घोटाले साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा, संन्यास ही नहीं झारखंड छोड़ दूंगा- हेमंत सोरेन

झारखंड

वैभव सिंह। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने विधानसभा में कहा कि 31 जनवरी की काली रात, देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ी है. मेरी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा. आंसू वक्त के लिए रखूंगा. अगर मुझपर घोटाले साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा, संन्यास ही नहीं झारखंड छोड़ दूंगा. साबित करें कि वो जमीन मेरे नाम पर है.

हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए ईडी की हिरासत में विधानसभा पहुंचे. उन्हें ईडी ने जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद चंपई सोरेन सीएम बने.