पटना, विपिन कुमार। बिहार में जिस ‘खेल’ की बात पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने की है उसे खेलने के लिए जेडीयू तैयार है. सोमवार (5 फरवरी) को पदभार संभालते ही मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तेजस्वी यादव के ‘खेल’ वाले बयान का सीधा जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि अगर बहुमत साबित करना ही ‘खेला’ है तो ‘खेल’ होगा. सोमवार को विजय कुमार चौधरी अपने कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया. उन्हें नई सरकार में जल संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया है. इससे पहले महागठबंधन की सरकार में वह वित्त मंत्री थे. पदभार ग्रहण करने के बाद जब उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि खेला होगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कोई खेल नहीं होगा. अगर बहुमत साबित करना ही खेला है तो खेल होगा.
विजय कुमार चौधरी ने आगे कहा कि सच्चाई यही है कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है. उनसे पूछा गया कि क्या टूट होगी? आरजेडी टूट का दावा कर रही है तो इस पर उन्होंने कहा कि हर पार्टी यह कोशिश करती है, लेकिन प्रजातंत्र में अंत में गणित की सच्चाई होती है. हम लोगों की सरकार के पास बहुमत है ये सब जानते हैं. बिहार जानता है.
जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी संभालते ही विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इस विभाग में जो भी काम हैं सभी काम होंगे. पूर्व में भी काम होता रहा है. खास कर बाढ़ के समय में पूरी तरह से विभाग सतर्क रहेगा. कहीं से जान माल की हानि ना हो इसको लेकर कार्यक्रम पहले भी बनाए गए थे, आगे भी बनाए गए हैं और आगे जो काम होगा वह आप लोगों (मीडिया) को दिखाई देगा.