पूर्णिया : बैंकों की उदासीनता से जिले की रैंकिंग असंतोषजनक…ऋण राशि वितरित मामले में पूर्णिया लक्ष्य से पीछे…डीएम का दो टूक… निर्धारित लक्ष्य की उपलब्धि प्राप्त करें…वरना अग्रतर कारवाई के लिये तैयार रहें…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-09 फरवरी(राजेश कुमार झा)जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में उद्योग विभाग,बिहार,पटना से संचालित योजनाओं की समीक्षा महाप्रबंधक,जिला उद्योग केन्द्र, पूर्णिया एवं जिले के सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक/जिला समन्वयकों के साथ प्रज्ञान सभागार में आयोजित किया गया. महाप्रबंधक,जिला उद्योग केन्द्र,पूर्णिया द्वारा उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं की अद्यतन प्रगति एवं उपलब्धि से जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया.

उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) अंतर्गत जिले को निर्धारित लक्ष्य 516 है. जिसके विरूद्ध विभिन्न बैंक शाखाओं में अबतक कुल 1377 आवेदन अग्रसारित की किया गया है. जिसके विरूद्ध बैंकों के द्वारा अबतक कुल 371 आवेदनों को ऋण स्वीकृति प्रदान किया गया है. जबकि केवल 183 आवेदनों को ऋण राशि वितरित की गई है.

297 आवेदन विभिन्न बैंक शाखाओं में लंबित है तथा 709 आवेदन को विभिन्न कारणों से बैंको द्वारा रद्द कर दिया गया है. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMGEP) -2 अंतर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्य 14 के विरूद्ध 3 आवेदन विभिन्न बैंक शाखाओं में अग्रसारित किया गया है। जिसमें केवल 1 आवेदन को ऋण स्वीकृति प्रदान की है जबकि 2 आवेदन बैंकों में लंबित है.

इसी प्रकार महाप्रबंधक,जिला उद्योग केन्द्र,पूर्णिया द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) योजनान्तर्गत जिले को निर्धारित लक्ष्य 343 है. इसके विरूद्ध विभिन्न बैंक शाखाओं में 665 आवेदन अग्रसारित किया गया है. जिसके विरूद्ध बैंकों के द्वारा अबतक कुल 229 आवेदनों को ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई है. जबकि मात्र 122 आवेदनों को ऋण की राशि वितरित किया गया है। 371 आवेदन विभिन्न बैंक शाखाओं में लंबित है और 65 आवेदन को विभिन्न कारणों से बैंको द्वारा रद्द कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) योजनान्तर्गत ग्रुप ऋण हेतु जिले को निर्धारित लक्ष्य 69 है. जिसके विरूद्ध 14 आवेदन संबंधित बैंकों को भेजा गया है,जिसके विरूद्ध 06 आवेदनों को बैंकों के द्वारा ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई है. 07 आवेदन विभिन्न बैंक शाखाओं में लंबित है और 01 आवेदन बैंक के द्वारा रद्द किया गया है.

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा PMEGP एवं PMFME योजनाओं में बैंकों द्वारा किये गये कार्य प्रगति एवं उपलब्धि पर असंतोष व्यक्त करते हुए बैंकों को निर्देशित किया गया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है. बैंकों के इस कार्य उदासिनता के कारण जिले को निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति नही होने से राज्य स्तर पर जिले की रैंकिंग संतोषजनक नहीं है.

उक्त योजनान्तर्गत असंतोषजनक कार्य करने वाले बैंकों यथा- एक्सीस बैंक,बंधन बैंक,एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक,यूको बैंक एवं इंडसइंड बैंक के प्रतिनिधियों को हिदायत दी गई की निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा के अंदर पूरा करें. जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बैंकों को निदेश दिया गया कि अविलंब उक्त योजनाओं अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य की उपलब्धि प्राप्त करें अन्यथा संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधकों पर अग्रेतर कार्रवाई हेतु वित्त मंत्रालय भारत सरकार तथा राज्य स्तरीय वरीय पदाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा.

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बैंकों को ऋण स्वीकृति एवं वितरण के अंतर को यथाशीघ्र कम करने का निदेश दिया गया। साथ ही बैंकों के द्वारा इन योजनाओं अंतर्गत जो भी ऋण स्वीकृति एवं भुगतान किया गया है। उसके Status को यथाशीघ्र potal पर Update करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, पूर्णिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,जिले के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधिगण एवं उद्योग विभाग के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।