पूर्णिया:-09 फरवरी(राजेश कुमार झा)झारखंड से पूर्णिया के रघुबंश नगर थानाक्षेत्र पहुंची एनआईए की टीम ने लंकेश और मिथिलेश के घर छापा मारा. तकरीबन साढ़े पांच घण्टे तक चली छापेमारी में मोबाइल और डायरी अपने साथ ले गए.बताते चलें कि गुरुवार के अहले सुबह जब गावँ में अचानक एनआईए की टीम ने दो घरों में पहुंचा और चारों तरफ से घर को घेर लिया. इतना सबकुछ देखते ही पूरे गावँ में अफरातफरी मच गई.
किसी को कुछ समझ मे नहीं आ रहा था कि ये सब क्या हो रहा है.एनआईए की टीम किसी से कुछ बातचीत नहीं कर रहे थे.एनआईए की टीम ने लंकेश और मिथिलेश के घर को चारों तरफ घेरकर दोनों के परिवार वालों से पूछताछ कर रही थी.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए को लंकेश और मिथिलेश झारखंड में नक्सलियों को आर्म्स सप्लाई में नाम की सूचना मिली थी.
इसके अलावे लंकेश पर दो हत्या का और मिथिलेश पर एक ब्लात्कार का भी आरोप था.हालांकि एनआईए ने आर्म्स सप्लाई मामले में ही पूछताछ कर रही थी. जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान एनआईए को मोबाइल और डायरी हाथ लगे है.जिसकी जांच शुरू कर दी गई है.