ब्रम्हपुर की गोल बायो आयल कंपनी द्वारा कचड़ा प्लास्टिक से बायो डीजल का उत्पादन शुरू….

बक्सर

अब कचड़ा बेकार नहीं होगा..निदेशक डा मो.नौशाद ने कहा-नेपीयर घास से जल्द ही बायो डीजल का उत्पादन शुरू किया जाएगा…

बक्सर/बीपी। बक्सर जिले में ब्रम्हपुर के कर्णपुरा में नव स्थापित औद्योगिक इकाई गोल बायो आयल इकाई द्वारा कचड़ा प्लास्टिक से बायो आयल(डीजल) का उत्पादन शुरू हो चुका है। आरंभिक तौर पर इस औद्यागिक इकाई में प्लास्टिक के कचड़ा से प्रतिदिन 20 किलो लीटर बायो आयल-डीजल का उत्पादन हो रहा है। कचड़ा प्लास्टिक उत्पादित बायो आयल(डीजल) की आपूर्ति औद्योगिक इकाईयों में किए जाने की योजना है।

साथ ही सफाई करने के बाद क्षेत्रीय किसानों के बीच बायो डीजल उपलब्ध कराए जाने के लिए बाजार में काउंटर खोलने की तैयारियां शुरू है। नमूना के तौर पर इकाई के प्रवेश द्वार के पास किसानों के लिए एक काउंटर खोला गया है।

प्लास्टिक कचड़ा की होगी खरीद – जिले के नगर परिषद व नगर पंचायत प्रशासन के लिए खुशखबरी है। ब्रम्हपुर के कर्णपुरा स्थित गोल गैस प्राईवेट लिमिटेड की नव स्थापित औद्योगिक इकाई गोल बायो आयल में प्लास्टिक के कचड़ा से बायो डीजल का उत्पादन शुरू हो चुका है।

गोल बायो जल्द ही नगर परिषद, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतांे से प्लास्टिक का कचड़ा खरीदने की योजना बना रखी है। नगर परिषद व नगर पंचायत को कचड़ा डंपिंग करने की समस्या से जल्द ही निजात मिल सकती है।

नेपीयर घास से होगी बायो डीजल का उत्पादन
गोल बायो आयल औद्योगिक इकाई द्वारा जल्द ही नेपीयर घास से बायो डीजल का उत्पादन शुरू किया जाएगा। उत्पादन के लिए तमाम यांत्रिक मशीन स्थापित कर दी गई है। नेपीयर घास के उत्पादन को लेकर किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

गोल गैस प्राईवेट लिमिटेड की इकाई गोल बायो आयल के निदेशक सह सीईओ डा.मो.नौशाद अली ने बताया कि आरंभिक तौर पर कचड़ा प्लास्टिक से प्रतिदिन 20 किलो लीटर बायो आयल डीजल की उत्पादन शुरू है। प्लास्टिक का कचड़ा नगर परिषद, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से खरीदने की योजना है।

नेपीयर घास से बायो डीजल का उत्पादन करने के लिए यूनिट तैयार हो चुका है। खेतों में नेपीयर घास का उत्पादन करने के लिए किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। एक तरफ किसानों को समृद्ध व सुदृढ बनाए जाने की योजना है। दुसरी ओर देश में मौजूद कल कारखानों को बढ़ावा दिए जाने को लेकर सश्ते दर पर बायो डीजल की आपूर्ति करने की योजना है। बायो डीजल का दर सामान्य डीजल से काफी सश्ता होगा।